उत्कृष्ट कार्य करने वाले 3 दर्जन से अधिक बेसिक शिक्षक हुए सम्मानित

 उत्कृष्ट कार्य करने वाले 3 दर्जन से अधिक बेसिक शिक्षक हुए सम्मानित




बाराबंकी। जनपद में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 3 दर्जन से अधिक शिक्षकों को मंगलवार को शिक्षक दिवस पर  सम्मानित किया गया। सम्मानित शिक्षकों में ब्लॉक निन्दूरा से कमलजीत व  मांडवी राय, सूरतगंज के रामनरेश मौर्या व अलोक कुमार, सिद्धौर से राम कुमार वर्मा व महिपाल सिंह, बंकी से संतोष त्रिवेदी व लक्ष्मी सिंह, देवा से प्रदीप मिश्रा व चन्द्रभान सिंह, रामनगर से ज्ञान प्रताप सिंह व अनुराधा सिंह, हरख से प्रीति सिंह व बुशरा हाशमी, पूरेडलई से नरेंद्र बहादुर सिंह व एजाज अहमद , सिरौलीगौसपुर से धर्मराज व राजेश कुमार शुक्ला, त्रिवेदीगंज से वेद प्रकाश व हेमन्त कुमार, मसौली से रिंकी सिंह व काजल वर्मा, बनीकोडर से श्रुति शुक्ला व ऋचा वर्मा, हैदरगढ़ से आशीष त्रिवेदी व अवधेश कुमार यादव, दरिया बाद से छोटे लाल व मनोज सिंह, नगर क्षेत्र से गौरी रस्तोगी व पारुल शुक्ला, एसआरजी क्रमशः अवधेश कुमार पांडेय, राहुल शुक्ला व पदमजा त्रिपाठी,  जिला व्यायाम शिक्षिका ऋतु पाठक, जिला स्काउट मास्टर राजेंद्र त्रिपाठी, स्पेशल एजुकेटर नीरज मिश्रा व मो सलीम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पांडे ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सांसद, जिला पंचायत अध्यक्ष एमएलसी को अवगत कराया कि शासन द्वारा दिए गए प्रत्येक निर्देश का अक्षर सा पालन जनपद के  परिषदीय विद्यालयों में किया जा रहा है। इस अवसर पर अपर सूचना अधिकारी श्रीमती आरती वर्मा, जिला समन्वयक प्रशिक्षण विनीता मिश्रा, राहुल शुक्ला, जिला समन्वय मध्यान भोजन डॉ पीयूष श्रीवास्तव, जिला समन्वयक बालिका शिक्षा पुनीत त्रिपाठी, जिला समन्वयक सामुदायिक नंदन पांडे, जिला समन्वयक समेकित शिक्षा  सुधा जायसवाल, जिला समन्वयक  पुनीत श्रीवास्तव, विपिन वर्मा, अरुण वर्मा, आलोक कुमार सहित बंकी बीईओ सुषमा सिंह सेंगर आदि मौजूद रही।

Comments

Popular posts from this blog

अम्बेडकरनगर पुलिस टीम द्वारा 3 शातिर चोर गिरफ्तार , 06 चोरी की गई मोटरसाईकिल बरामद

अंबेडकरनगर के आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम टंडवा शुक्ल में मिला घायल अवस्था में हिमालयन गिद्ध

देवभूमि पब्लिक स्कूल गोपालपुर में बाल मेला का भव्य आयोजन