एसबीआई व ब्राइट 4व्हील ने प्रिंसिपल सुविद्या वत्स को किया सम्मानित

 एसबीआई व ब्राइट 4व्हील ने प्रिंसिपल सुविद्या वत्स को किया सम्मानित


जीजीआईसी देवा में शिक्षक दिवस पर आयोजित हुए विविध कार्यक्रम





बाराबंकी। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज देवा बाराबंकी में मंगलवार 5 सितंबर 2023 को सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन जी का जन्मदिन शिक्षक दिवस के रूप में हर्षोल्लास से मनाया गया। सर्व प्रथम प्रधानाचार्य डॉ सुविद्या वत्स ने डॉ राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर उनको नमन किया तत्पश्चात उनके द्वारा किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला। छात्राओं ने सभी शिक्षिकाओं को तिलक लगाकर स्वागत किया। इस अवसर पर 548 छात्राओं सहित समस्त शिक्षिकाएं व स्टॉफ उपस्थित रहा। शिक्षक दिवस पर छात्राओं द्वारा विविध प्रकार के शिक्षाप्रद कार्यक्रम प्रस्तुत किये किये। इसी बीच भारतीय स्टेट बैंक के मैनेजर गौरव बाजपेई ने जीजीआईसी देवा, बाराबंकी में जाकर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु प्रधानाचार्य डॉ सुविद्या वत्स को सम्मानित किया। इसके अलावा ब्राइट 4व्हील एजेंसी सफेदाबाद बाराबंकी की दीप्ति शुक्ला ने भी जीजीआईसी देवा, बाराबंकी में जाकर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रधानाचार्य डॉ सुविद्या वत्स को किया।

Comments

Popular posts from this blog

अम्बेडकरनगर पुलिस टीम द्वारा 3 शातिर चोर गिरफ्तार , 06 चोरी की गई मोटरसाईकिल बरामद

अंबेडकरनगर के आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम टंडवा शुक्ल में मिला घायल अवस्था में हिमालयन गिद्ध

देवभूमि पब्लिक स्कूल गोपालपुर में बाल मेला का भव्य आयोजन