शिक्षक दिवस पर त्रिवेदीगंज बीआरसी पर 6 शिक्षक हुए सम्मानित

 शिक्षक दिवस पर त्रिवेदीगंज बीआरसी पर 6 शिक्षक हुए सम्मानित



बाराबंकी। पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित शिक्षक दिवस कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी त्रिवेदीगंज जैनेंद्र कुमार के द्वारा बेसिक शिक्षा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले ब्लॉक के छः शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मंगलवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र त्रिवेदीगंज दहिला में पूर्व राष्ट्रपति राधाकृष्णन के जन्मदिन पर शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक पुरस्कार हेतु चयनित शिक्षकों को सम्मानित करते हुए बीईओ जैनेंद्र ने कहा कि शिक्षकों ने अपने व्यक्तित्व और कृतित्व से अपनी अलग पहचान बनायी है। इससे पूर्व प्रदेश स्तर पर आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सभी शिक्षकों बच्चो और अभिभावकों ने देखा और उसका अनुसरण करते हुए ब्लॉक में भी स्मार्ट क्लास आईसीटी लैब का प्रयोग बच्चों को निपुण बनाने में किया जाए इस पर भी चर्चा हुई। सम्मानित होने वाले शिक्षक शिक्षिकाओं में क्रमशः राजेश कुमार उच्च प्राथमिक विद्यालय दहिला, राम कुमार उच्च प्राथमिक विद्यालय तेजवापुर, प्राथमिक विद्यालय हुसेनाबाद से सरिता रावत, प्राथमिक विद्यालय ढोढवापुर से रामप्रसाद विश्वकर्मा, उच्च प्राथमिक विद्यालय बुधनापुर से सीमा वर्मा आदि को सम्मानित किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

अम्बेडकरनगर पुलिस टीम द्वारा 3 शातिर चोर गिरफ्तार , 06 चोरी की गई मोटरसाईकिल बरामद

अंबेडकरनगर के आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम टंडवा शुक्ल में मिला घायल अवस्था में हिमालयन गिद्ध

देवभूमि पब्लिक स्कूल गोपालपुर में बाल मेला का भव्य आयोजन