Barabanki News: कुदरत का बरपा कहर, चारों तरफ पानी ही पानी
कुदरत का बरपा कहर, चारों तरफ पानी ही पानी
राहत व बचाव कार्य के लिये एनडीआरएफ़ व पुलिस तैनात
उमेश यादव,बाराबंकी।
बीती रात्रि करीब 2 बजे से हुई मूसलाधार बारिश से जनपद के कई स्थानों पर तेज बहाव के कारण इलाके जलमग्न हो गये तो किसी का आशियाना उजड़ गया। मौसम विभाग के पूर्व अनुमान के अनुसार जनपद को भारी वर्षा के कारण रेड अलर्ट किया गया था। जिसके कारण प्रशासन अपनी ड्यूटी में मुस्तैद है।लेकिन कुदरत के कहर के आगे किसी की नही चलती है। बीती रात्रि करीब 2 बजे से प्रारंभ हुई मूसलाधार बारिश ने शहर हनुमंत नगर, मौहरीपुरवा, सट्टीबाजार, घण्टाघर, मोहन नगर, कटहलीबाग, विजयनगर खलरिया सहित नगर के मुख्यमार्गों पर पानी भर गया। जिसके कारण लोगों का घरों से निकलना दूभर हो गया। यहाँ तक कि आवास विकास कालोनी के मकानों में सीवर से पानी घरों में घुस गया। सोमवार की सुबह हुई अनवरत बारिश से पटेल तिरहा, नाका सतरिख से लेकर पल्हरी चौराहा तक सड़कों पर पानी ही नजर आ रहा था और शहर का जमुरिया नाला अपने पूरे शबाब पर चल रहा था। शहर में घर के बाहर गलियों में खड़े चार पहिया वाहन पानी से डूब गये। जिससे वाहन मालिकों के माथे पर चिंता की साफ लकीरें दिखाई दी रही थी। रेलवे स्टेशन बाराबंकी के प्लेटफार्म व पटरियों पर पानी भर गया जिसके कारण कई ट्रेनों को भी अपनी स्पीड कम करनी पड़ी साथ ही जलभराव के कारण यात्रियों को तमाम असुविधाओं का सामाना करना पड़ा। तो वही ग्रामीण इलाकों में बरेठी, दुन्दपुरवा, शाहपुर, खजूरगांव, माती, सरैया, सिदवाही, गौरिया, पिपरौली, बड़ागांव, मसौली, देवकलिया, अमदहा, मेंढिया, मूंजापुर, जहांगीरबाद, सदरुद्दीनपुर, लहबड़पुरवा सहित सैकड़ों गावों के किसानों की धान की फसल डूबने के कगार पर पहुँच चुकी है और इलाके जलमग्न हो गए है। मसौली क्षेत्र की कल्याणी नदी में पानी तेज बहाव से बह रहा है। जिसने अपने इर्द गिर्द के कई गांवों को चपेट में ले लिया है। यदि पानी की रफ्तार इसी तरह बढ़ती रही तो कई गांव जलमग्न हो जायंगे। सीएचसी बड़ागांव, थाना मसौली, डाकघर, ब्लॉक मुख्यालय, बीआरसी परिसर पूरी तरह से जलमग्न हो गये।शाम ढलते ढलते कस्बा मसौली के मोहल्ला मस्ताननगर व तकिया में बारिश से मकान गिरने की सूचना पर पुलिस और बचाव टीम ने मौके का निरीक्षण किया। जिसमें किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।
बारिश के कारण नैट 2 परीक्षा हुई स्थगित
बाराबंकी। महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरण आंनद के निर्देशानुसार 11 सितम्बर को परिषदीय विद्यालयों के क्लास 1 से 3 तक के बच्चों की नैट 2 परीक्षा आयोजित होनी थी।लेकिन भारी वर्षा को देखते हुए डीएम बाराबंकी अविनाश कुमार ने समस्त विद्यालयों में अवकाश की घोषणा कर दी। भारी बारिश से परिषदीय विद्यालय भी जलमग्न हो गये। डीएम के आदेश के बाद नैट 2 की परीक्षा स्थगित करनी पड़ी।
Comments