राज्य शिक्षक पुरस्कार के लिये चयनित विवेक मिश्रा हम सबके लिये है प्रेरणास्रोत : डॉ राकेश सिंह
बाराबंकी। राज्य शिक्षक पुरस्कार 2022 हेतु चयनित होकर जनपद बाराबंकी की गौरवशाली परंपरा को कायम रखने वाले उ0 प्र0 प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक रामनगर बाराबंकी के उपाध्यक्ष, प्राथमिक विद्यालय सिरकौली रामनगर बाराबंकी के प्रधानाध्यापक के रूप में कार्यरत कर्मठ एवं समर्पित शिक्षक, पर्यावरण संरक्षण, बाढ़ पीड़ितों की सहायता जैसे विभिन्न सामाजिक सरोकारों के प्रति सदैव जागरूक रहकर सबको प्रेरित करने वाले जनपद बाराबंकी के शिक्षक विवेक मिश्र की सफलता पर जनपद बाराबंकी गौरवान्वित हैं।बाराबंकी जनपद शिक्षक परिवार की ओर से विवेक मिश्र को बधाई देते हुए उ0 प्र0 प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डॉ0 राकेश सिंह ने कहा कि विवेक मिश्र जैसे आदर्श एवं अनुकरणीय शिक्षकों से बेहतर परिणाम लाने हेतु शिक्षकों को मार्गदर्शन एवं प्रेरणा प्राप्त होती है।
Comments