डाइट प्राचार्य ने कला उत्सव एवं प्रदर्शनी का फीता काटकर किया शुभारंभ
डाइट प्राचार्य ने कला उत्सव एवं प्रदर्शनी का फीता काटकर किया शुभारंभ
बाराबंकी(उमेश यादव)। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बाराबंकी में दिनांक 25 सितंबर 2023 को कला संस्कृति एवं नवाचार महोत्सव का आयोजन प्राचार्य हरिकेश यादव के कुशल निर्देशन में संचालित किया गया। कला संस्कृति एवं नवाचार महोत्सव सृजनोत्सव कार्यक्रम का आयोजन डायट परिसर में किया गया। इस अवसर पर डाइट प्राचार्य ने कला उत्सव एवं प्रदर्शनी का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रवीण कुमार अवस्थी, प्रधान गणेशपुर की गरिमामय उपस्थिति के साथ उनका अंगवस्त्र वा माल्यार्पण के साथ सम्मान किया गया। प्रतिभा को अवसर देने के उद्देश्य से इसमें बाराबकी जनपद के समस्त ब्लॉक से परिषदीय शिक्षकों एवं कला अनुदेशको, राजकीय एवं अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। डाइट प्राचार्य हरिकेश यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी लोक संस्कृति और कला भारत की पहचान है, इसे हर स्तर पर बढ़ावा देना चाहिए। यह कला उत्सव शैक्षिक अवसरों में कला को सम्मान और बढ़ावा देने वाला है, यह सामुदायिक सहभागिता की अनूठी पहल है, जिससे छात्रों, शिक्षकों, में कला एवं लोक संस्कृति के प्रति रुचि को बढ़ाने में मदद मिलेगी। नई शिक्षा नीति 2020 में भी कला एवं संस्कृति को बढ़ावा देने की बात कही गई है, बच्चों का सर्वांगीण विकास शिक्षा, लोक संस्कृति, विज्ञान, तकनीकी, नैतिक और चारित्रिक विकास के साथ ही होगा। यह कला संस्कृति महोत्सव इसी का एक मंच है। इस महोत्सव में क्षेत्रीय कलाओं, लोक संस्कृति, और छोटे रोजगारो को सम्मान और बढ़ावा मिलेगा, विद्यालयों को निपुण बनाने में नवाचार तथा शैक्षिक गीत शिक्षकों में नव ऊर्जा का संचार करते हैं जल्द ही हम बाराबंकी को निपुण प्रदेश बनाने में सफल होंगे। कला संस्कृति एवं नवाचार महोत्सव में प्रतिभागियों के उत्कृष्ट कलाकृतियों और प्रतिभाओं को श्रेणियों में प्रदर्शन मंच एवं स्टाल पर किया गया।
1. हाथ से बनाई उत्कृष्ट चित्र एवं पेंटिंग
2. मूर्ति शिल्प
3. खेल खिलौने (मिट्टी एवं सिरेमिक के )
4. क्राफ्ट ( शैक्षिक उपयोगी एवं नवाचार)
5. लोक संस्कृति एवं क्षेत्रीय संस्कृति से संबंधित लोकगीत (शैक्षिक)
6. शैक्षिक नाटक, जिनका प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्तर के आधार पर मूल्यांकन निर्णायक मंडल समिति सदस्य के के सिंह (प्रोफेसर) रामनगर पीजी कॉलेज बीएड विभाग एवं डॉ रामकुमार सिंह (असिस्टेंट प्रोफेसर) रामनगर पीजी कॉलेज द्वारा किया गया। समस्त विजेता शिक्षकों को स्मृति चिन्ह एवं समस्त प्रतिभागी शिक्षकों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम मार्गदर्शन नवीन कुमार वरिष्ठ प्रवक्ता एवं कार्यक्रम समन्वयक नोडल प्रभारी कीर्ति अवस्थी प्रवक्ता द्वारा किया गया। मंच संचालन राहुल सिंह सूर्यवंशी द्वारा तथा इस अवसर पर समस्त डायट प्रवक्ता बाराबकी श्रीमती अचला सिंह, जहीर अहमद, महेंद्र यादव, श्रीमती अभिसारिका वर्मा, आनंद यादव, लालचंद, जितेंद्र कुमार सोनकर उपस्थित रहे। चित्र एवं पेंटिंग श्रेणी में प्रथम पुरस्कार चंद्रकेश यादव सहायक अध्यापक लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज दरियाबाद, द्वितीय सना फातिमा अनुदेशक यूपीएस बड़ागांव मसौली, तृतीय सुधीर कुमार त्रिपाठी कंपोजिट स्कूल सूरतगंज, मूर्ति शिल्प में प्रथम कृत वर्मा सहायक अध्यापक जनता इंटर कॉलेज मानपुर, द्वितीय रीना शर्मा अनुदेशक कंपोजिट भनौली बंकी, तृतीय अंजू देवी, सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय शिव नाम त्रिवेदीगंज, क्राफ्ट नवाचार श्रेणी में प्रथम कमलेश कुमार प्राथमिक विद्यालय शाहपुर फतेहपुर, द्वितीय गरिमा जायसवाल सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय अकबरपुर त्रिवेदीगंज, तृतीय सन्दीप कुमार सिंह सहायक अध्यापक राजकीय इंटर कॉलेज बाराबकी। शैक्षिक गीत में प्रथम कमलेश कुमार, प्राथमिक विद्यालय फतेहपुर, द्वितीय निधि गुप्ता प्राथमिक विद्यालय त्रिवेदीगंज, तृतीय पुरस्कार, शैक्षिक नाटक की श्रेणी में संदीप कुमार सिंह, माध्यमिक विद्यालय, खेल खिलौने श्रेणी से प्रथम इंदु प्रभा सहायक अध्यापक राजकीय इंटर कॉलेज बाराबंकी, द्वितीय रीता रावत सहायक अध्यापक कंपोजिट विद्यालय टिकरिया देवा ने प्राप्त किया। कला संस्कृति और नवाचार महोत्सव 2023 में 100 बेसिक, राजकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरण किया गया।
Comments