मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत लाभार्थियों को प्रदान किया गया स्वीकृति पत्र
मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत लाभार्थियों को प्रदान किया गया स्वीकृति पत्र
ब्रिजेश सिंह,अम्बेडकर नगर।
बसखारी ब्लॉक के डवकरा हाल में मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत डिजिटल प्रथम किस्त जारी तथा दिव्यांग आवास, प्राकृतिक आपदा आवास स्वीकृत पत्र प्रदान करने के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख कुंवर नरेंद्र मोहन उर्फ संजय सिंह तथा विशिष्ट अतिथि में अंबेडकर नगर परियोजना निदेशक दिलीप सोनकर रहे। कार्यक्रम का संचालन सचिव विनय मिश्रा ने किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि को विकासखंड अधिकारी अनुपम सिंह तथा विशिष्ट अतिथि दिलीप सोनकर द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट किया गया। कार्यक्रम को संचालित करते हुए परियोजना निदेशक दिलीप सोनकर द्वारा मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत दी जा रही राशि के तहत आवास निर्माण मानक के अनुसार बनाने के बारे में जानकारी दी गई। वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विकासखंड अधिकारी अनुपम सिंह द्वारा उपस्थित आवास लाभार्थियों को योजना के तहत मिलने वाली राशि के किस्त के बारे में भी जानकारी दी गई। तत्पश्चात मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख कुंवर नरेंद्र मोहन उर्फ संजय सिंह ने खुशी जाहिर करते हुए अधिक से अधिक लाभार्थियों को आवास पहुचाने की बात कही। तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा 149 आवास लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। जिसमें मुख्यमंत्री/ प्रधानमंत्री, दिव्यांग आवास योजना तथा प्राकृतिक आपदा आवास योजना के तहत लोगों को स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। वहीं स्वीकृति पत्र पाने के पश्चात लाभार्थियों का चेहरा खिल उठा। उक्त कार्यक्रम में जल्लापुर प्रधान प्रदीप सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता रुद्र प्रताप उपाध्याय, समाजसेवी के सी सिंह, एडीओ पंचायत, ग्राम सचिव के साथ साथ भारी संख्या में आवास लाभार्थी मौजूद रहे।
रामनगर ब्लॉक में 192 लाभार्थियों को मिला प्रमाण पत्र
जनपद के रामनगर विकासखंड में मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के 192 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया वहीं जिले के कटेहरी ब्लॉक में 136 लोगों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। रामनगर ब्लॉक के हाल में पूर्व विधायक त्रिवेणी राम की मौजूदगी में लाभार्थियों को प्रमाण पत्र दिया गया। प्रमाण पत्र मिलने के बाद लोगों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली। गौरतलब है कि प्रमाण पत्र प्राप्त करने वालों में शारीरिक रूप से अक्षम लोगों की संख्या ज्यादा रही। रामनगर ब्लॉक में पूर्व विधायक त्रिवेणी राम, खंड विकास अधिकारी हौसला प्रसाद सहायक विकास अधिकारी विनोद कुमार सहायक विकास अधिकारी पंचायत बृजेश कुमार वर्मा सहायक विकास अधिकारी आईएसबी सुरेंद्र विश्वकर्मा भाजपा के जिला उपाध्यक्ष किसान मोर्चा श्याम नाथ शुक्ला मंडल अध्यक्ष अभिषेक निषाद मंडल महामंत्री आनंद गौतम युवा मोर्चा के अभिषेक त्रिपाठी भगवान पांडे दशरथ यादव आदि मौजूद रहे।
कटेहरी ब्लॉक में 136 लोगों को मिला प्रमाण पत्र
कटेहरी ब्लॉक में खंड विकास अधिकारी प्रमोद कुमार यादव सहायक विकास अधिकारी आईएसबी अनिल सिंह ब्लॉक प्रमुख अनिल कुमार वर्मा प्रधान संघ के अध्यक्ष राजेश सिंह आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन ग्राम विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने किया।
।
Comments