आरपीएस कॉलेज के छात्र ने लहराया परचम, फार्मेसी में किया यूपी टॉप

 आरपीएस कॉलेज के छात्र ने लहराया परचम, फार्मेसी में किया यूपी टॉप 


 



बाराबंकी(उमेश यादव)। 


जिला मुख्यालय से करीब 25 किमी दूर कुर्सी इंडस्ट्रियल एरिया क्षेत्र से सटे बबुरीगांव में स्थित आर पी एस कॉलेज ऑफ फार्मेसी में डीफार्मा के फाइनल ईयर के छात्र रितेश सिंह ने पूरे प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त करके कॉलेज सहित जिले का डंका पूरे प्रदेश में बजा दिया है। मंगलवार को जारी हुए पॉलिटेक्निक सेमेस्टर परीक्षा के परिणाम में जिले के आर पी एस कॉलेज ऑफ फार्मेसी के छात्र रितेश सिंह ने 87.91 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में पहला स्थान हासिल करके इतिहास रच दिया।रितेश की इस उपलब्धि पर कॉलेज के चेयरपर्सन आर पी सिंह एवं कॉलेज के डायरेक्टर डॉ प्रफुल्ल चन्द्र तिवारी, डिप्टी डायरेक्टर दीप कुमार गौण सहित शिक्षक व समस्त स्टॉफ ने हर्ष व्यक्त करते हुए छात्र को बधाई दी है। चेयरपर्सन आर पी सिंह बताते है कि उन्होंने इस क्षेत्र में वर्ष 2019 में यह फार्मेसी कॉलेज इसी सोच के साथ खोला था कि छात्र यहाँ से बेहतर ज्ञान हासिल करके समाज व राष्ट्र की सेवा करेंगे, उनका यह सपना अब साकार होता दिख रहा है, इतने कम समय में कॉलेज को इतनी ऊँचाई पर पहुँचाने वाले शिक्षकों व छात्रों के प्रति आभार प्रकट करता हूं साथ ही जीवन की सर्वश्रेष्ठ उचाईयों पर पहुँचने के लिये छात्रों को शुभकामनाएं देता हूँ। छात्र रितेश ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि इस कॉलेज का इनवायरमेंट पढ़ाई के लिये उसे बहुत मुफीद लगा, कॉलेज का समस्त स्टॉफ बहुत सपोर्टिव नेचर का है। यहाँ पर  हॉस्टल में रहकर उसने 6 घण्टे तक अपनी स्टडी करने के साथ साथ समय के हर पल का सदुपयोग पढ़ाई के लिये किया। रितेश ने बताया कि कॉलेज के शिक्षक, स्टॉफ व चेयरपर्सन सहित सबके निरन्तर मोटीवेशन का परिणाम है कि उसे आज यह मुकाम हासिल हुआ। वहीं छात्र रितेश की इस सफलता पर  चेयरपर्सन आरपी सिंह, डायरेक्टर डॉ प्रफुल्ल चन्द्र तिवारी, डिप्टी डायरेक्टर दीप कुमार गौण एवं कॉलेज के स्टाफ राम जी सहित सबने छात्र व उसके परिजनों को बधाई दी।

Comments

Popular posts from this blog

अम्बेडकरनगर पुलिस टीम द्वारा 3 शातिर चोर गिरफ्तार , 06 चोरी की गई मोटरसाईकिल बरामद

अंबेडकरनगर के आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम टंडवा शुक्ल में मिला घायल अवस्था में हिमालयन गिद्ध

देवभूमि पब्लिक स्कूल गोपालपुर में बाल मेला का भव्य आयोजन