यादव विकास मंच ने मनाया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव
यादव विकास मंच ने मनाया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव
बाराबंकी(सरला यादव)। रविवार को आवास विकास कॉलोनी में यादव विकास मंच द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महानायक, गीता के कर्णधार, पूर्ण कला के अवतार, यदुवंशी युवराज, भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव समारोह बड़े ही भव्यता पूर्ण रूप से मनाया गया। कार्यक्रम में हाईस्कूल इंटरमीडिएट एवं स्नातक परीक्षा में सत्र 2022 - 23 में प्रथम श्रेणी प्राप्त करने वाले करीब आधा सैकड़ा से अधिक छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में पधारे संस्था के संस्थापक एस डी यादव ने भगवान कन्हैया के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया। भारत सिंह यादव एडवोकेट की अध्यक्षता में संपन्न कार्यक्रम का संचालन संस्था के महामंत्री रमेश कुमार उर्फ गुड्डू प्रधान सहेलिया ने किया। मुख्य अतिथि के साथ संस्था के अध्यक्ष राम हर्ष यादव, संयुक्त मंत्री अमरेश कुमार यादव, कोषाध्यक्ष सतीश चंद्र यादव, जनकल्याण किसान संगठन के चेयरमैन धर्म कुमार यादव, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज देवा की प्रधानाचार्या डॉक्टर सुविद्या वत्स आदि ने भगवान कन्हैया जी के चरित्र चित्रण पर विशेष रूप से प्रकाश डालते हुए आए हुए सभी विद्यार्थियों से अच्छी एवं उत्कृष्ठ शिक्षा प्राप्त करने की अपील की। इस अवसर पर जनकल्याण किसान एसोसिएशन के प्रदेश प्रवक्ता सतीश चंद्र यादव, धर्मेंद्र कुमार यादव, विकास यादव उर्फ विक्की, डी एन यादव, गजेंद्र सिंह, सचिन यादव, शुभम यादव सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।
Comments