बार व बेंच सामंजस बनाकर गरीबों को जल्द न्याय दिलाए : मयंकेश्वर
बार व बेंच सामंजस बनाकर गरीबों को जल्द न्याय दिलाए : मयंकेश्वर
हैदरगढ़, बाराबंकी(राकेश पाठक)। बार और बेंच का सामंजस बनाकर वादकारी को न्याय मिले और अधिवक्ता साथी ईमानदारी से कम करें। उक्त विचार नवनिर्वाचित बार पदाधिकारी को शपथ दिलाने के बाद मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री राजा मयंकेश्वर सिंह ने व्यक्त किए। बार एसोसिएशन हैदरगढ़ के हुए चुनाव में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाने के उपरांत प्रदेश सरकार के संसदीय कार्य मंत्री राजा मयंकेश्वर सिंह ने आगे कहा कि बार और बेंच को मिल करके काम करना चाहिए जिससे हर गरीब को न्याय मिल सके। अधिवक्ता न्याय दिलाने के लिए मध्यम होता है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सपा के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप ने अधिवक्ताओं के शपथ ग्रहण समारोह में कहा कि नवनिर्वाचित पदाधिकारी ईमानदारी व मेहनत से काम करेंगे और हर गरीब को न्याय दिलाने का प्रयास करेंगे हमारे लायक जो भी मदद कहेंगे हम हर वक्त अधिवक्ताओं के साथ है। शपथ ग्रहण समारोह को एमएलसी अंगद सिंह व क्षेत्रीय विधायक दिनेश रावत ने भी संबोधित किया नवनिर्वाचित अध्यक्ष राम प्रताप सिंह, महामंत्री कुँवर बहादुर यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जितेंद्र पांडे, उपाध्यक्ष प्रथम ज्ञान प्रकाश त्रिवेदी, सुनील कुमार वर्मा, कोषाध्यक्ष मुंशीलाल, संयुक्त मंत्री प्रशासन मित्र सेन कुमार, संयुक्त मंत्री प्रकाशन अखिलेश कुमार मिश्रा, वरिष्ठ कार्यकारी सदस्य विजय कुमार यादव, सेन बख्श सिंह, राजकुमार श्रीवास्तव, रामकरण रावत, संतोष कुमार वर्मा को गोपनीयता की शपथ दिलाई गयी। कार्यक्रम में आए अतिथियों को अध्यक्ष राम प्रताप सिंह महामंत्री कुंवर बहादुर यादव ने स्मृति चिन्ह अंग वस्त्र व पुष्प कुछ देकर स्वागत किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से एल्डर कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार बाजपेई, नगर पंचायत अध्यक्ष आलोक तिवारी, युवा भाजपा नेता पंकज दीक्षित, गॉडजिला अध्यक्ष कुलदीप सिंह पोरवार, अध्यक्ष जगत बहादुर सिंह, पूर्व अध्यक्ष राम अचल मिश्रा, यश कारण तिवारी, महेंद्र प्रताप सिंह, राकेश मिश्रा, हरिश्चंद्र सिंह, शिव किशोर यादव, अंजनी श्रीवास्तव, ओम प्रकाश पांडे, सहदेव वर्मा, रूपनारायण वर्मा, संजय सिंह, विजय राज सिंह, जगदीश शर्मा, रंजन लाल मिश्रा, जितेन सिंह, अमरेंद्र वर्मा, अरविंद त्रिवेदी, मंसाराम यादव, बृजेंद्र प्रताप सिंह, वासुदेव वर्मा, अनिल मिश्रा, रामधन तिवारी, कमाल अहमद, देवेंद्र सिंह चौहान, रामकिशोर त्रिपाठी, सुभाष दीक्षित सहित तमाम अधिवक्ता साथी उपस्थित रहे।
Comments