देवा यातायात प्रभारी सहित कई शिक्षक हुए सम्मानित

 देवा यातायात प्रभारी सहित कई शिक्षक हुए सम्मानित




बाराबंकी(उमेश यादव)। जनकल्याण किसान एसोसिएशन की मार्गदर्शक श्रीमती संतोष श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में चंद्रयान सफलता के उपलक्ष में निरंतर चलाए जा रहे चंद्रयान सफलता सम्मान अभियान के क्रम में शनिवार को संगठन के चेयरमैन धर्म कुमार यादव द्वारा तेज तर्रार यातायात प्रभारी देवा, राम यतन यादव को मामापुर नहर पुल पर ड्यूटी के दौरान रमाशंकर शुक्ला, राजेश सिंह की मौजूदगी में प्रतीक चिन्ह भेंट कर चंद्रयान 3 सफलता सम्मान 2023 से सम्मानित किया गया। इसी क्रम में निशांत चिल्ड्रन एकेडमी हाईस्कूल बिशुनपुर के संस्थापक मनीष कुमार शुक्ला को भी प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य सुनील कुमार, अध्यापक शिवकांत सिंह, सर्वेश शुक्ला, अनंत राम यादव आदि उपस्थित रहे। वहीं न्यू जयहिंद इंटर कॉलेज बिशुनपुर के प्रधानाचार्य देशराज वर्मा को अध्यापक अरुण मिश्रा की उपस्थिति में प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात  सर्वोदय विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बिशुनपुर के अध्यापक अजय कुमार सिंह को प्रतीक चिन्ह भेंटकर चंद्रयान 3 सफलता सम्मान 2023 से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बलराम सिंह, अर्चना यादव आदि उपस्थित रहे। चेयरमैन श्री यादव ने बताया कि हमारे संगठन द्वारा आगामी 31 दिसम्बर तक यह सम्मान अभियान निरंतर चलता रहेगा।

Comments

Popular posts from this blog

अम्बेडकरनगर पुलिस टीम द्वारा 3 शातिर चोर गिरफ्तार , 06 चोरी की गई मोटरसाईकिल बरामद

अंबेडकरनगर के आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम टंडवा शुक्ल में मिला घायल अवस्था में हिमालयन गिद्ध

देवभूमि पब्लिक स्कूल गोपालपुर में बाल मेला का भव्य आयोजन