Barbanki News: शिक्षक हेमन्त ने विकास खंड त्रिवेदीगंज का बढ़ाया मान
शिक्षक हेमन्त ने विकास खंड त्रिवेदीगंज का बढ़ाया मान
बाराबंकी। अपने अभिनव और नवाचारों के प्रयोग से अपने विद्यालय की सूरत बदलने वाले शिक्षक हेमन्त कुमार को शिक्षक दिवस के अवसर पर लोक सभागार बाराबंकी में सांसद उपेंद्र रावत, एमएलसी अंगद कुमार सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राजरानी रावत व जिला अधिकारी अविनाश कुमार, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती एकता सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पाण्डेय के द्वारा सम्मानित किया गया। श्री हेमन्त विकास खंड त्रिवेदीगंज के उच्च प्राथमिक विद्यालय दहिला में सहायक अध्यापक पद पर कार्यरत है, हेमन्त ने अपने नवचारो व आईसीटी के प्रयोग से विद्यालय की सूरत बदल दी। शिक्षक हेमन्त ने बताया कि यह सम्मान खंड शिक्षा अधिकारी त्रिवेदीगंज जैनेंद्र कुमार व विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेश कुमार के मार्गदर्शन तथा विद्यालय के सभी सहयोगी शिक्षकों के कारण संभव हो सका, इसलिए यह सम्मान मुझे नहीं अपितु विद्यालय के समस्त स्टॉफ व बच्चों का सम्मान है।
Comments