हापुड़ में हुए पुलिस द्वारा लाठीचार्ज के विरोध में एक दिवसीय भूख हड़ताल
हापुड़ में हुए पुलिस द्वारा लाठीचार्ज के विरोध में एक दिवसीय भूख हड़ताल
बाराबंकी। शनिवार को जिला बार एसोसिएशन के सानिध्यता में आंदोलनकारी पूर्व महामंत्री रितेश कुमार मिश्र ने हापुड़ में हुए पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्वक निहत्थे अधिवक्ताओं पर की गई लाठी चार्ज व दर्ज फर्जी मुकदमे के खिलाफ जिलाधिकारी कार्यालय बाराबंकी पर एक दिवसीय भूख हड़ताल एवं धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान मुख्यमंत्री को संबोधित तीन सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम नवाबगंज को दिया।बीते दिनों हापुड़ में निहत्थे अधिवक्ताओं पर की गई लाठी चार्ज व दर्ज फर्जी मुकदमों के खिलाफ जिला बार एसोसिएशन के अगुवाई में आंदोलनकारी पूर्व महामंत्री रितेश कुमार मिश्र ने एक दिवसीय भूख हड़ताल कर जिला हापुड़ में निहत्थे अधिवक्ताओं पर बर्बरतापूर्ण लाठी चार्ज में दोषी जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही की मांग के साथ जख्मी अधिवक्ताओं को तत्काल इलाज हेतु आर्थिक मदद की करने की मांग की है। साथ ही कहा कि अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम तत्काल लागू हो आदि मांगो का ज्ञापन सौंप कर भूख हड़ताल समाप्त किया। कार्यक्रम का संचालन वीरेंद्र तिवारी ने किया। जिसमें आंदोलनकारी पूर्व महामंत्री मिश्र ने कहा कि हापुड़ के समर्थन में शनिवार को एक दिवसीय भूख हड़ताल जिलाधिकारी कार्यालय पर कर रहा हूँ। यदि जरूरत पड़ी तो जेल भरो आंदोलन भी किया जायेगा।इस आंदोलन में महामंत्री शाहीन अख्तर, बृजेश दीक्षित, सुरेन्द्र प्रताप सिंह बब्बन, कौशल किशोर त्रिपाठी, रमन द्विवेदी, सुनीत अवस्थी, हिसाल बारी, सुरेश गौतम, भानु प्रताप सिंह, अशोक द्विवेदी, दिवाकर सिंह, राम शंकर, रामप्रकाश, अनुराग शुक्ल, विवेक वर्मा, नरसिंह यादव, सोनू कुमार यादव, रामकिशोर यादव, संजय गांधी, रितेश कुमार, सुमन देवी, शुभम शर्मा, विजय पांडेय, अमित सूर्यवंशी, दीपू द्विवेदी, बृजेश प्रताप सिंह, अरसद, मोनू कनॉजिया, मनमोहन सैनी, प्रभाकर गुप्ता, दीपा सिंह, नरसिह यादव, महेंद्र कुमार सिंह, महेंद्र यादव, राजकिशोर सोनी, अनूप कल्याणी, मुकेश गुप्ता, योगेश तिवारी, अभिषेक पांडेय, सर्वेश रावत आदि अधिवक्ताओं ने उपस्थित होकर अपने विचारों को साझा किया।
Comments