शिक्षामित्रों ने फिर भरी हुंकार, सांसद को सौंपा ज्ञापन
शिक्षामित्रों ने फिर भरी हुंकार, सांसद को सौंपा ज्ञापन
बाराबंकी(राम सरन मौर्या)। शिक्षामित्रों ने उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार वर्मा के नेतृत्व में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन बीजेपी सांसद उपेंद्र सिंह रावत को सौंपा। रविवार को जनपद के हजारों शिक्षामित्रों ने बड़ेल में एकत्रित होकर मंच के माध्यम से अपनी समस्याओं के लिये आवाज बुलंद की। तत्पश्चात पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बड़ेल से जिलाध्यक्ष विनोद वर्मा के नेतृत्व में सांसद आवास तक पैदल तिरंगा यात्रा निकाली और बीजेपी सांसद उपेंद्र सिंह रावत को ज्ञापन देते हुए उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ जिलाध्यक्ष विनोद वर्मा ने अवगत कराया कि प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षामित्रों की समस्याओं जिसमें नियमावली में संशोधन कर शिक्षामित्रो की योग्यता पूर्ण कराकर समायोजित किया जाए, समायोजन प्रक्रिया पूर्ण होने तक 12 माह 62 वर्ष की सेवा सुरक्षित कर सम्मानजनक वेतनमान देने, नई शिक्षा नीति में शिक्षामित्रों को सम्मिलित कर भविष्य को सुरक्षित करने, मृतक शिक्षामित्रों के अहेतुक सहायता प्रदान करते हुए परिवार के आश्रित को जीविकोपार्जन की व्यवस्था, टेट उत्तीर्ण शिक्षामित्रों को नियमों में शिथिलता देते हुए सहायक अध्यापक पद पर नियमितीकरण करने, मूल विद्यालय से वंचित शिक्षामित्रों को पुनः अवसर प्रदान कर मूल विद्यालय में वापस करने एवं महिला शिक्षामित्र को विवाहोपरांत उनके ससुराल के जनपद में स्थानांतरित करने सम्बन्धी बात कही। जिस पर सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने आश्वासन दिया कि शिक्षामित्रों की मांगों को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुँचाकर निराकरण कराएंगें। इस मौके पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल शर्मा, संजय शर्मा, चंद्रमौलि द्विवेदी, अमित मिश्रा, अखिलेश वर्मा, संजय वर्मा, रामधन यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Comments