पीसीएस जे सिलेक्शन में बजा रामस्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी का डंका

 पीसीएस जे सिलेक्शन में बजा रामस्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी का डंका




बाराबंकी(उमेश यादव)। जिले में देवा रोड़ स्थित श्री रामस्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी के इन्स्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज में डायरेक्टर डॉ रोहित पी साबरन के कुशल शिक्षा संचालन के फलस्वरूप जिले में संस्थान का नाम पुनः बुलन्दी पर पहुंचाया है। इस उपलब्धि के लिए डॉ रोहित पी साबरन ने चांसलर इजी पंकज अग्रवाल, एवं प्रो चांसलर इजी पूजा अग्रवाल के कुशल व्यवस्थापन एवं मार्गदर्शन को कोटि कोटि धन्यवाद दिया और व्यक्तव्य प्रतिपादित करते हुए कहा कि ऐसे ही सहयोग एवं विश्वास की श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए नित्य नयी ऊंचाईयों की और संस्था को ले जाना है, वहीं बाइस चांसलर प्रो ० डी० के० शर्मा ने उद्बोधन में इस बात पर जोर दिया की गुणवत्ता युक्त फैकल्टी की नियुक्ति ही ऐसे सुखद निष्कर्ष का कारण है, हमारे संस्थान में एक से बढ़कर एक ज्ञानी और रचनात्मक शिक्षक हैं जिनके अनुभव और ज्ञान का सदुपयोग यहां पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को मिलता रहता। सभी शिक्षकों एवं मैनेजमेंट के सम्मानित पदाधिकारियों द्वारा चयनित छात्र छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गयी।





यू०पी० पीसीएस (जे) में सिलेक्ट होने वाले छात्रों की सूची


1- सृष्टि शुक्ला , LLM(CAL) 2021- 22, rank 83

2-आरूष , LLM (CAL)

3-रोली तिवारी, LLM (CAL), 2023 - 2024, rank 84

4 - सिद्धांत सोलंकी, LLM (CAL), 2022 - 23 rank 27

5- प्रगति, BALLB, 2015 - 20, rank 78

6 - शर्मिष्ठा साहू BALLB, 2017 - 22, rank 169

 

दिल्ली ज्यूडिशियरी में चयनित छात्र 


1- अक्षय प्रकाश , LLM(CAL) 2021 - 22 rank 73

Comments

Popular posts from this blog

लिटिल फ्लावर स्कूल में धूम धाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

अंबेडकरनगर के आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम टंडवा शुक्ल में मिला घायल अवस्था में हिमालयन गिद्ध

देवभूमि पब्लिक स्कूल गोपालपुर में बाल मेला का भव्य आयोजन