माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण हुआ संपन्न
माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण हुआ संपन्न
बाराबंकी। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गणेशपुर बाराबंकी में राजकीय एवं अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों का गणित विषय आधारित तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिनांक 04 सितंबर 2023 को संपन्न हुआ। डायट के वरिष्ठ प्रवक्ता नवीन कुमार कुमार द्वारा गणित विषय को दैनिक जीवन से जोड़कर पठन पाठन कराने पर बल दिया गया साथ ही टीएलएम के प्रयोग करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर संस्थान के प्रवक्ता श्रीमती शिखा साहू, आनंद कुमार यादव एवम गणित विषय के संदर्भदाता श्रीमती मीराबाला सिंह, अंकित कुमार वर्मा द्वारा एनसीएफ 2005, गणित विषय में मूल्यांकन, चार्टपेपर आदि विभिन्न विषयों के बारे में विस्तृत जानकारी शिक्षकों को दी गई। साथ ही शिक्षकों से फीडबैक के माध्यम से प्रशिक्षण को और उपयोगी बनाने हेतु उनके सुझाव भी मांगे गए।
Comments