अच्छे शिक्षक बनकर समाज निर्माण में करें योगदान : डायट प्राचार्य
अच्छे शिक्षक बनकर समाज निर्माण में करें योगदान : डायट प्राचार्य
डायट गनेशपुर में आयोजित हुआ शिक्षक दिवस कार्यक्रम
बाराबंकी। मंगलवार, 05 सितंबर 23 को डायट गनेशपुर बाराबंकी में डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस पर शिक्षक दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के अवसर पर डाइट प्राचार्य हरिकेश यादव ने मां सरस्वती की मूर्ति पर व डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर डायट के प्रशिक्षुओं द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। डायट प्राचार्य द्वारा प्रशिक्षुओं को एक अच्छा शिक्षक बनकर एक बेहतर समाज निर्माण में योगदान देने के लिए प्रेरित किया।इस अवसर पर प्रवक्ता महेंद्र यादव, लालचंद, आनंद यादव, जितेन्द्र सोनकर, राम प्रकाश यादव, गीतांजलि यादव, शिखा साहू, जहीर अहमद ,अभिसारिका वर्मा आदि उपस्थित रहे।
Comments