विदेशी टीम ने डिजिटल सेवाओं की जानी हकीकत
विदेशी टीम ने डिजिटल सेवाओं की जानी हकीकत
मसौली, बाराबंकी। गुरुवार को विदेशी टीम के प्रतिनिधियों ने ग्राम पंचायत बड़ागांव में हो रहे डिजिटलीकरण की सुविधाओं की जमीनी हकीकत का निरीक्षण किया।जेपीएमसी प्रतिनिधियों में संजय मुकीम, सौरभ आनंद, चिन चेर्न सोइन, सिम इयू जिन ने विकास खण्ड मसौली के ग्राम पंचायत बड़ागांव पहुंचकर सार्वजानिक वितरण प्रणाली के तहत संचालित सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान का निरीक्षण किया। राशन कार्ड धारकों को ई पास मशीन व पोर्टिफाइड चावल के बारे में कोटेदार से सम्पूर्ण जानकारी हासिल की।इसके बाद साधन सहकारी समिति बड़ागांव में पहुंचकर समिति के सचिव संदीप गुप्ता से खाद की बिक्री के डिजिटल लेन देन के बारे में जानकारी प्राप्त की। सीएसी संचालक मयंक श्रीवास्तव से डिजिटल सेवाओं बारे में जानकारी प्राप्त किया। इसके बाद पंचायत घर पहुंचकर अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को बनाने वाले गोल्डेन कार्ड के साथ ही भारत में हो रहे डिजीटलीकरण की जमीनी हकीकत का निरीक्षण किया। इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि नूर मोहम्मद, माइक्रोसेव कंसलटिंग प्रतिनिधि मनोज शर्मा, मितुल थपलियाल, पुनीत खंडूजा, कृतिका शुक्ला, पूर्ति निरीक्षक इमरान मंजूर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Comments