श्री रामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय में क्यू क्लब द्वारा किशोरावस्था में स्वास्थ्य पर व्याख्यान का आयोजन

 श्री रामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय में क्यू क्लब द्वारा किशोरावस्था में स्वास्थ्य पर व्याख्यान का आयोजन



बाराबंकी(उमेश यादव)। शनिवार  30 सितम्बर 2023 को श्री रामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय के क्यू क्लब, स्वास्थ्य क्लब, जनस्वास्थ्य विभाग, मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान संकाय द्वारा किशोरावस्था में स्वास्थ्य पर व्याख्यान एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस व्याख्यान में एम०पी०एच० से जुड़े विद्यार्थियों के साथ साथ विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वैच्छिक कार्यकताओं एवं संकाय सदस्यों ने भी प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि, परिवार कल्याण एवं चिकित्सा स्वास्थ्य की पूर्व महानिदेशक डॉ० मिथलेश चतुर्वेदी ने किया। मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान संकाय की अध्यक्ष अधिष्ठाता प्रो० विजया सेठी ने कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सभागार में उपस्थित संकाय सदस्यों एवं एम०पी०एच० से जुड़े विद्यार्थियों का अभिवादन किया तथा कार्य आयोजन के लिए जनस्वास्थ्य विभाग के समन्वयक डॉ० अनिल कुमार एवं संकाय सदस्य डॉ० राम प्रताप यादव को धन्यवाद दिया। डॉ० मिथलेश चतुर्वेदी ने युवाओं के साथ वार्ता में किशोरावस्था (10 से 19 वर्ष की आयु) के दौरान होने वाली जटिलताओं, झिझक एवं बदलावाओं की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए बताया कि -

क - किशोरावस्था के दौरान लड़के एवं लडकियों में निम्न बदलाव आते हैं :

1. शारीरिक वृद्धि में तेजी 

2. जैविक  माहवारी की शुरूआत, प्रजनन अंगों का विकास एवं प्रजनन योग्य बनना 

3. मनोवैज्ञानिक एवं व्यावहारिक दोस्ती, यौनिकता, शारीरिक विकास एवं शिक्षा से जुढे ढेरों सवाल

4. सामाजिक , सांस्कृितिक गतिविधियों में रूचि एवं बदलाव आदि  


ख . किशोरावस्था के दौरान लड़कियों में निम्न जोखिम अधिक होते हैं -

1. माहवारी चक्र में अनियमितता, अधिक रक्त बहाव एवं दर्द

2. यौनिक संक्रमण, प्रजनन संक्रमण आदि की अधिक संभावना


ग. इस दौरान सही जानकारी प्राप्त कर निम्न सावधानियां बरतनी चाहिए

1. प्रजनन अंगों की उचित सफाई

2. अंतः वस्त्रों की नियमित सफाई

3. संक्रमण होने की स्थिति में कोई देरी किये बिना डॉ० से सलाह


घ. सही जानकारी व इलाज प्राप्त करने की जगह  -

1. किशोर मित्र स्वास्थ्य केन्द्र

2. किशोर प्रजनन एवं यौनिक स्वाथ्य केन्द्र

3. सभी जिला चिकित्सालय आदि। 4. राष्ट्रीय किशोर स्वाथ्य कार्यक्रम

जनस्वास्थ्य विभाग के समन्वयक एवं क्यू क्लब के नोडल अधिकारी डॉ० अनिल कुमार ने बताया कि मुख्य अतिथि डॉ० मिथलेश चतुर्वेदी तथा प्रो० विजया सेठी ने विश्वविद्यालय में स्वास्थ्य एवं मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम में सहयोग के लिए विश्वविद्यालय प्रो० जे० के० वार्षणेय, प्रो० नीलम मिश्रा, प्रो० रोहित पी० सब्रान, डॉ० महेन्द्र कुमार, डॉ० आकाश कुमार, डॉ० सरिता सिंह के साथ श्री डी0 एन0 तिवारी, सहायक प्रशासनिक अधिकारी सहित 17 शिक्षकों एवं 3 सहायक कर्मचारियों को मोमेण्टो भेंट कर सम्मानित किया गया। क्यू क्लब के सह प्रभारी डॉ० राम प्रताप यादव ने सभागार में उपस्थित संकाय सदस्यों एवं विद्यार्थियों को धन्यवाद दिया।

Comments

Popular posts from this blog

अम्बेडकरनगर पुलिस टीम द्वारा 3 शातिर चोर गिरफ्तार , 06 चोरी की गई मोटरसाईकिल बरामद

अंबेडकरनगर के आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम टंडवा शुक्ल में मिला घायल अवस्था में हिमालयन गिद्ध

देवभूमि पब्लिक स्कूल गोपालपुर में बाल मेला का भव्य आयोजन