जल जीवन मिशन सरकार की महत्वाकांक्षी योजना इसको सफल बनाने में अपना योगदान दें :सुनील कुमार श्रीवास्तव
जल जीवन मिशन सरकार की महत्वाकांक्षी योजना इसको सफल बनाने में अपना योगदान दें :सुनील कुमार श्रीवास्तव
अंबेडकर नगर।
विकासखंड भियांव में पेय जल एवं स्वच्छता मिशन नमामि गंगे तथा ग्रामीण जिला पूर्ति विभाग जल जीवन मिशन हर घर जल योजना के अंतर्गत न्यू जेनेसिस दिल्ली द्वारा ब्लॉक परिसर में पेयजल एवं स्वच्छता के प्रति नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए सहायक विकास अधिकारी पंचायत श्री सुनील कुमार श्रीवास्तव ने कहा की जल जीवन मिशन सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है योजना का उद्देश्य है कि हर व्यक्ति को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो जल जनित बीमारियों से मुक्ति मिले पाइपलाइन वाटर सप्लाई को सफल बनाना सबका दायित्व है एडीपीसी सत्येंद्र कुमार यादव ने कहा आई इसी गतिविधियों के माध्यम से समस्त ग्राम पंचायत एवं राजस्व ग्रामों में व्यापक स्तर पर पेयजल एवं स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है उसी क्रम में आज से विकासखंड भियांव प्रत्येक ग्राम पंचायत में पेयजल एवं स्वच्छता जागरूकता टीम में जाएंगी कुल 9 गतिविधियों के माध्यम से ग्रामीण जन समुदाय को जागरूक करेंगी
कार्यक्रम के बाद पेयजल एवं स्वच्छता जागरूकता टीमों को सहायक विकास अधिकारी पंचायत श्री सुनील कुमार श्रीवास्तव सहायक विकास अधिकारी आईएसबी श्री प्रदीप दुबे ने हरी झंडी दिखाकर ग्राम पंचायत के लिए रवाना किया कार्यक्रम में बड़े बाबू श्री के पी तिवारी एडीपीसी अशोक कुमार प्रशिक्षक गंगा प्रसाद सर्वेश कुमार कोऑर्डिनेटर अमित संदीप एवं काजल ने अपना विचार व्यक्त किया
Comments