अवैध रूप से लकड़ी लाद कर ले जा रही ट्रैक्टर ट्राली पलटी, पिता की मौत, दो बच्चे हुए गंभीर रूप से घायल
अवैध रूप से लकड़ी लाद कर ले जा रही ट्रैक्टर ट्राली पलटी
पिता की मौत, दो बच्चे हुए गंभीर रूप से घायल
यूकेलिप्टस के साथ हरे आम के पेड़ की लकड़ी भी सड़क पर फैली
प्रवीण तिवारी, अंबेडकरनगर ।
अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पहितीपुर श्रवण क्षेत्र मार्ग पर रीडीची नगर तिराहे के मोड पर माधोपुर ग्राम सभा के पास अवैध रूप से यूकिलिप्टस की लकड़ी की आड़ में हरे आम की लकड़ी ले जा रही लकड़ी लदी ट्रैक्टर ट्राली ट्राली का मोड़ पर अचानक ट्राली का गुल्ला निकलने से अनियंत्रित होकर बगल से जा रही बाइकसवार पर पलट गई। बाइक सवार 45 वर्षीय मोहम्मद अहमद अपने दो बच्चों को जिसमें एक लड़का मोहम्मद अमीन उम्र तकरीबन 10 वर्ष लड़की शाफिया उम्र तकरीबन 8 वर्ष को स्कूल से बिठाकर घर रीडीचीनगर ले जा रहा था जब अपने घर की मोड़ पर बाइक लेकर पहुंचा तो लकड़ी लदी ट्रेक्टर ट्राली उसके ऊपर पलट गई जिससे मौके पर ही 45 वर्षीय मोहम्मद अहमद की मौत हो गई और दोनो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दी गई मौके पर कोतवाली अकबरपुर पुलिस पहुंची मृत व्यक्ति का शव कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और गंभीर रूप से घायल दोनो बच्चो को उपचार हेतु जिला अस्पताल भेज दिया।
Comments