सुनील ने किया एक बार फिर नाम रोशन
सुनील ने किया एक बार फिर नाम रोशन
बाराबंकी। वोडाफोन आईडिया द्वारा वर्ष 2021 - 22 में प्राप्त पुरुष्कार को उच्च प्राथमिक विद्यालय दहिला को छात्र हित में दान करने वाले उच्च प्राथमिक विद्यालय दहिला विकास खंड त्रिवेदीगंज के सहायक अध्यापक सुनील कुमार ने एक बार फिर से जिले का नाम रोशन किया। इस बार विश्व शिक्षक दिवस 5 अक्टूबर को बनारस में होने वाली G20 निपुण भारत मिशन शैक्षिक गुणवत्ता सेमीनार एवं एडु लीडर शिक्षक सम्मान में सुनील कुमार वर्मा ने खण्ड शिक्षा अधिकारी जैनेन्द्र कुमार के निर्देशन में शैक्षिक गतिविधियों में सहायक नवाचार हेतु सनबीम स्कूल वरुणा, बनारास में होने वाले अलंकरण में जिले से अकेले चयन होकर पूरे जिले का मान बढ़ाया। इस अवसर पर प्रदेश भर से आये शिक्षको ने अपने अपने विचार रखे और पूरे प्रदेश को निपुण बनाने हेतु संकल्पित हुए।
Comments