सामुदायिक शौचालय में गंदगी देख भड़के खंड विकास अधिकारी
सामुदायिक शौचालय में गंदगी देख भड़के खंड विकास अधिकारी
खंड विकास अधिकारी ने सचिव को दिए निर्देश, केयरटेकर को कारण बताओं नोटिस जारी
कटेहरी, अंबेडकर नगर।
कटेहरी ब्लॉक के
ग्राम पंचायत प्रतापपुर चमुरखा में सामुदायिक शौचालय का औचक निरीक्षण खंड विकास अधिकारी प्रमोद कुमार यादव ने किया। शौचालय में साफ सफाई की व्यवस्था सन्तोष जनक नहीं पायी गयी। केयरटेकर अनुपस्थित पाए गए । खंड विकास अधिकारी ने सचिव को निर्देशित किया कि केयर टेकर के माध्यम से साफ सफाई की व्यवस्था सही करायें। अनुपस्थित पाए जाने के संबंध में कारण बताओं नोटिस जारी करने का आदेश खंड विकास अधिकारी द्वारा दिया गया । साथ ही कड़ी चेतावनी भी दी गई कि भविष्य में सामुदायिक शौचालय की साफ सफाई सही न पाये जाने पर कठोर कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगी।
Comments