जीजीआईसी देवा की छात्राओं को संचारी रोगों के प्रति किया जागरूक

 जीजीआईसी देवा की छात्राओं को संचारी रोगों के प्रति किया गया जागरूक 



बाराबंकी। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज देवा, बाराबंकी में संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत छात्राओं को जागरूक किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ महेंद्र प्रताप सिंह यादव ने छात्राओं को जल जनित संचारी रोगों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदान किए गए सैनिटरी पैड का वितरण भी किया गया। खेल प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई, आयोजित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में छात्राओं ने अपनी प्रतिभाओं का बेहतर प्रदर्शन किया, जिसमें प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित भी किया गया। प्रधानाचार्य डॉ सुविद्या वत्स ने  छात्राओं का आह्वान करते हुए कहा कि वर्तमान दौर बहुत ही संवेदनशील है इसलिए सभी छात्राओं को जागरूक होना चाहिए। गांव गली मोहल्ले की साफ सफाई पर भी ध्यान दिया जाए। इस अवसर पर श्रीमती सुनीला कुमारी, साधना वर्मा, विनीता यादव, शोभा सिंह, कंचन दुबे, सुनीता वर्मा, श्वेता, रचना सान्याल, शीतल, सरोज, सहित भारी संख्या में छात्राएं मौजूद रही।

Comments

Popular posts from this blog

लिटिल फ्लावर स्कूल में धूम धाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

अंबेडकरनगर के आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम टंडवा शुक्ल में मिला घायल अवस्था में हिमालयन गिद्ध

देवभूमि पब्लिक स्कूल गोपालपुर में बाल मेला का भव्य आयोजन