एसपीओ की टीम ने परखी शिक्षा व्यवस्था की गुणवत्ता

 एसपीओ की टीम ने परखी शिक्षा व्यवस्था की गुणवत्ता



बाराबंकी(राम सरन मौर्या)। राज्य परियोजना कार्यालय निशातगंज लखनऊ की टीम द्वारा विकास खण्ड सिद्धौर के प्राथमिक विद्यालय भुनईरुद्र का भ्रमण एवं निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान टीम ने विद्यालय में अवस्थापना सुविधाएं, विद्यालय अभिलेख, कायाकल्प, निपुण भारत मिशन के अंतर्गत ट्रैकर, आकलन, संदर्शिका का प्रयोग, प्रिंट रिच मैटेरियल, शिक्षक डायरी, बिग बुक, गणित किट, बच्चों की यूनीफॉर्म, बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता, डीबीटी, यू डायस, आधार की स्थिति, कम्पोजिट ग्रांट उपभोग, टीएलएम रजिस्टर आदि का अवलोकन किया गया। टीम ने विद्यालय के छात्र छात्राओं व अध्यापकों से निपुण लक्ष्य आधारित शिक्षण से संबंधित कार्य दायित्व, संदर्शिकाओं व योजनाओं का निरीक्षण किया, विद्यार्थियों से भाषा व गणित की दक्षता से संबंधित सवाल जवाब कर उनका ज्ञान परखा व अध्यापकों से उनके द्वारा विद्यालय को निपुण बनाने के दायित्वों का बारे में चर्चा की। टीम में दीपा तिवारी उप संयुक्त निदेशक एससीईआरटी, डॉ अजय कुमार असिस्टेंट डायरेक्टर एससीईआरटी, ने कक्षा कक्ष में विद्यार्थियों से संवाद किया, उनके लर्निंग आउटकम को समझा, उन्हें शिक्षा का महत्व बताते हुए पढ़ाई के लिए प्रेरित किया।

Comments

Popular posts from this blog

लिटिल फ्लावर स्कूल में धूम धाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

अंबेडकरनगर के आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम टंडवा शुक्ल में मिला घायल अवस्था में हिमालयन गिद्ध

देवभूमि पब्लिक स्कूल गोपालपुर में बाल मेला का भव्य आयोजन