मूल्यांकन प्रकोष्ठ टीम ने की ऑनलाइन मॉनिटरिंग

 मूल्यांकन प्रकोष्ठ टीम ने की ऑनलाइन मॉनिटरिंग



बाराबंकी(सरला यादव)। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गणेशपुर बाराबंकी द्वारा गठित मूल्यांकन प्रकोष्ठ टीम ने चयनित परिषदीय विद्यालयों की ऑनलाइन मॉनिटरिंग कर शैक्षिक गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की।शुक्रवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गणेशपुर बाराबंकी द्वारा गठित मूल्यांकन प्रकोष्ठ द्वारा जनपद के परिषदीय विद्यालयों में रैंडम विधि द्वारा 10 विद्यालय का चयन करते हुए उनके अध्यापकों को वीडियो व ऑडियो कॉल के माध्यम से ऑनलाइन मूल्यांकन डायट प्राचार्य हरिकेश यादव, वरिष्ठ प्रवक्ता नवीन कुमार व मूल्यांकन प्रकोष्ठ के सदस्यों द्वारा किया गया। जिसमें चेक लिस्ट के अनुसार संबंधित जानकारी व गतिविधियां देखी गई और शिक्षकों व छात्रों की उपस्थिति ली गई और डायट प्राचार्य के द्वारा शिक्षकों को विद्यालय में शत प्रतिशत उपस्थित रहने, ईमानदारी पूर्वक शिक्षण कार्य करने व अपने अपने विद्यालयों को जल्द से जल्द निपुण बनाने के लिए निर्देशित किया गया। डायट प्राचार्य ने बताया कि ऑडियो वीडियो कॉल हेतु इस मोबाइल नंबर 7266072075 का प्रयोग किया जा रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

लिटिल फ्लावर स्कूल में धूम धाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

अंबेडकरनगर के आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम टंडवा शुक्ल में मिला घायल अवस्था में हिमालयन गिद्ध

देवभूमि पब्लिक स्कूल गोपालपुर में बाल मेला का भव्य आयोजन