राष्ट्रीय आय योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा 2023 की तैयारी करा रहे 18 शिक्षक हुए सम्मानित

 राष्ट्रीय आय योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा 2023 की तैयारी करा रहे 18 शिक्षक हुए सम्मानित 



त्रिवेदीगंज, बाराबंकी। शनिवार को राष्ट्रीय आय योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा की तैयारी करा रहे विकासखंड के 18 शिक्षकों को खंड शिक्षा अधिकारी त्रिवेदीगंज, जैनेंद्र कुमार ने शिक्षको को प्रशस्ति पत्र  देकर सम्मानित किया और सभी शिक्षकों से कहा कि अपने विद्यालय में प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए जैसे विद्याज्ञान प्रवेश परीक्षा, नवोदय प्रवेश परीक्षा, राष्ट्रीय आय योग्यता आधारित परीक्षा में बच्चों को फार्म भरवा कर उन्हें सम्मिलित करें तथा उनकी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करें। इसी क्रम में सम्मानित होने वाले शिक्षक उच्च प्राथमिक विद्यालय दहिला के सहायक अध्यापक हेमंत कुमार को उनके विद्यालय में तीन बच्चों का चयन होने के उपरांत शनिवार को बीईओ जैनेंद्र कुमार ने उन्हें सम्मानित किया। सम्मानित होने वाले शिक्षक राम सागर वर्मा, डॉक्टर हरेराम पटेल, श्वेता श्रीवास्तव, गीता पटेल, सत्यदेव, नीतू सिंह, विनय त्रिवेदी, रत्नेश कुमार, रश्मि, हरीश वर्मा, ऋतु पाल, महेंद्र सिंह, कामना आदि शामिल है। इस मौके पर डायट मेंटर अमित राय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष रामयश विक्रम, जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष आदित्य प्रताप सिंह, महिला शिक्षक संघ की ब्लॉक अध्यक्ष संगीता यादव, उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेश कुमार वर्मा, रामकुमार, प्रेमकला सिंह, सुनील वर्मा आदि शिक्षक मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

लिटिल फ्लावर स्कूल में धूम धाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

अंबेडकरनगर के आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम टंडवा शुक्ल में मिला घायल अवस्था में हिमालयन गिद्ध

देवभूमि पब्लिक स्कूल गोपालपुर में बाल मेला का भव्य आयोजन