जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने नववर्ष पर सीडीओ और बीएसए से की शिष्टाचार भेंट
जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने नववर्ष पर सीडीओ और बीएसए से की शिष्टाचार भेंट
बाराबंकी(सरला यादव)। नववर्ष के पावन अवसर पर उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ बाराबंकी के प्रतिनिधि मण्डल ने संगठन के प्रांतीय महामंत्री एवं जिलाध्यक्ष बाराबंकी अरुणेंद्र कुमार वर्मा के नेतृत्व में मुख्य विकास अधिकारी बाराबंकी एकता सिंह एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बाराबंकी सन्तोष कुमार देव पाण्डेय से शिष्टाचार भेंट कर शुभकामनाएं प्रेषित कीं। इस अवसर प्रांतीय कार्यालय मंत्री आशीष सिंह, जिला महामंत्री देवेंद्र सिंह, जिला उपाध्यक्षगण क्रमशः विकास वर्मा, रामानंद रावत, जिला महिला उपाध्यक्ष लीना वर्मा, जिला संयुक्त मंत्रीगण क्रमशः सर्वजीत यादव एवं अनिल कुमार, ब्लॉक अध्यक्षगण संतोष शर्मा, सुरेश चंद्र, प्रेमचंद्र, ब्लॉक मंत्रीगण राघवेन्द्र प्रताप सिंह, अनिल कुमार, वीरेंद्र सिंह, अजय कुमार आदि पदाधिकारी उपलब्ध रहे।
Comments