मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में राम के रंग में डूबा पूरा देश

 मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में राम के रंग में डूबा पूरा देश

अंबेडकर नगर के परमेश्वरपुर में तीन दिन तक चला रामचरितमानस और जागरण का पाठ



परमेश्वरपुर, अंबेडकर नगर।

आलापुर के परमेश्वरपुर ग्राम सभा में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र जी के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में मां काली जी के स्थान पर रामचरितमानस का पाठ हुआ। इसके पश्चात जागरण का आयोजन किया गया। तीन दिन तक चले कार्यक्रम में भारी संख्या में ग्रामीण एवं क्षेत्रीय जनमानस ने सहभागिता निभाई। इसके पश्चात भंडारा का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम का आयोजन ग्राम प्रधान प्रमोद मिश्र की अगुवाई में किया गया। कार्यक्रम में राकेश मिश्र, दिनेश मिश्र, ओमकार मिश्र, चतुर्भुजी मिश्र, राम अवध, प्रेम नारायण मिश्र, अशोक कुमार मिश्र, नृपेंद्र कुमार आदि सैकड़ों राम भक्त गांव वासी द्वारा कीर्तन किया गया। बड़े हर्ष उल्लास के साथ स्थानीय लोगों ने भगवान श्री रामचंद्र जी की हनुमान जी का जय जयकार के साथ कीर्तन के बाद आरती कर प्रसाद ग्रहण किया ।


Comments

Popular posts from this blog

अम्बेडकरनगर पुलिस टीम द्वारा 3 शातिर चोर गिरफ्तार , 06 चोरी की गई मोटरसाईकिल बरामद

अंबेडकरनगर के आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम टंडवा शुक्ल में मिला घायल अवस्था में हिमालयन गिद्ध

देवभूमि पब्लिक स्कूल गोपालपुर में बाल मेला का भव्य आयोजन