जिले को शीघ्र निपुण बनाने के लिये शिक्षक सकारात्मक ऊर्जा के साथ करें शिक्षण कार्य : डीएम सत्येंद्र कुमार
जिले को शीघ्र निपुण बनाने के लिये शिक्षक सकारात्मक ऊर्जा के साथ करें शिक्षण कार्य : डीएम सत्येंद्र कुमार
जनपद के 166 निपुण विद्यालयों के शिक्षक और छात्रों को डीएम व सीडीओ ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
बाराबंकी। मंगलवार को जनपद स्तरीय निपुण विद्यालय सम्मान समारोह ब्लॉक संसाधन केंद्र बंकी बड़ेल में अयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार व विशिष्ट अतिथि सीडीओ अ. सुदन ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर बीएसए संतोष कुमार देव पांडेय व उप शिक्षा निदेशक एवं डायट प्राचार्य, मसीहुज्जमा सिद्दीकी ने स्वागत किया। बीएसए संतोष कुमार देव पांडेय ने मुख्यातिथियों को अवगत कराया कि जिले के 1190 विद्यालयों में निपुण एसेसमेंट के तहत जनपद के 166 परिषदीय विद्यालयों ने निपुण लक्ष्य हासिल कर लिया है। साथ ही जो परिषदीय विद्यालय संघर्षशील की श्रेणी में है, शिक्षक अभिभावकों से संपर्क कर उनको भी निपुण विद्यालय का लक्ष्य हासिल कर जनपद को टॉप टेन सूची में लाना है।शिक्षकों से डीएम ने निपुण लक्ष्य हासिल करने के प्रयासों की जानकारी ली। ब्लॉक मसौली के पीएमश्री विद्यालय करपिया के प्रधानाध्यापक अवधेश पांडेय, देवा ब्लॉक की शिक्षका अंजना मिश्रा सहित शिक्षिका वंदना मिश्रा ने इस विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान की। तत्पश्चात डीएम व सीडीओ ने ब्लॉक मसौली के पीएमश्री विद्यालय करपिया, ब्लॉक बनीकोडर के पीएस ओहारापुर, ब्लॉक बंकी के पीएस सहेलिया, असेनी प्रथम, बीजेमऊ, सराय अकबराबाद, कंपोजिट विद्यालय पैसार देहात सहित जनपद 166 विद्यालयों को निपुण विद्यालय प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि डीएम सत्येन्द्र कुमार ने परिषदीय 1190 विद्यालयों में 166 विद्यालयों के निपुण लक्ष्य हासिल करने की बधाई दी एवं लक्ष्य को सौ प्रतिशत करने की बात कही।डीएम ने पैरेंट्स टीचर मीटिंग को प्रभावी बनाने पर जोर दिया। उन्होंने ने कहा कि शिक्षक सकारात्मक ऊर्जा के साथ कक्षाओं का संचालन करें।विशिष्ट सीडीओ अ. सुदन ने निपुण विद्यालय, निपुण छात्र, निपुण ब्लॉक के बारे में नियमित संवाद करके निपुण लक्ष्य को प्राप्त करने की बात कही। उन्होंने कहा कि शिक्षा की जड़े कड़वी होती है मगर फल मीठा होता है। निपुण एस्सेमेंट में ब्लॉक देवा के जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर डीएम व सीडीओ ने ब्लॉक देवा के खण्ड शिक्षा अधिकारी राम नारायन और उनकी टीम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी अखिलेन्द्र दुबे, खण्ड शिक्षा अधिकारीगण क्रमशः संजय राय, मनीराम वर्मा, चन्द्रशेखर यादव, संजय कुमार, श्रीमती अर्चना, डायट प्रवक्ता आर पी यादव, जिला समन्वयक प्रशिक्षण विनीता मिश्रा और जिला समन्यवक समेकित शिक्षा सुधा जायसवाल, एसआरजी क्रमशः अवधेश पांडेय, पदमजा त्रिपाठी, राहुल शुक्ला, सीडीपीओ सुलेखा यादव आदि सहित निपुण स्कूलों के शिक्षक, शिक्षिकाएं और बच्चे उपस्थित रहे। मंच का संचालन एसआरजी राहुल शुक्ला व एआरपी सुभाष तिवारी ने किया।
Comments