घोसी नव निर्माण मंच की तरफ से बद्रीनाथ ने किया नामांकन

 नव निर्माण मंच की तरफ से बद्रीनाथ ने किया नामांकन


घोसी लोकसभा क्षेत्र को बनाया जाएगा विकसित



  मऊ से हिमांशु शर्मा की रिपोर्ट। 


 घोसी लोकसभा चुनाव के नामांकन के क्रम में आज घोसी नव निर्माण मंच की तरफ से बद्रीनाथ ने नामांकन किया है । नामांकन करने के बाद बद्रीनाथ में मीडिया के साथ बातचीत में कहा कि आज घोसी का इलाका लावारिस और नेतृत्व विहीन हो गया है । सभी राजनीतिक पार्टियों एवं राजनेताओं की उपेक्षा का शिकार घोसी का क्षेत्र बना है । आज युवाओं को पड़ने के लिए यूनिवर्सिटी नहीं है, गांव और शहरों में बिजली नहीं है , लोग फर्जी बिजली के बिलों की वजह से परेशान हैं । 


    बद्री नाथ ने आगे कहा की तहसील और थानों में किसी की सुनवाई नहीं हो रही है । जैसे ही चुनाव आता है नेता टिकट लेकर जनता के बीच में आ जाते हैं और चुनाव जीतने के बाद गायब हो जाते हैं । सभी राजनीतिक पार्टियों के घोसी की जनता को छला है । भाजपा , बसपा और समाजवादी पार्टी तीनों निकम्मी पार्टियों के नेताओं ने देश को और घोसी की जनता के साथ धोखा ही किया है । अब घोसी की जनता ने घोसी नव निर्माण मंच को घोसी लोक सभा चुनाव लड़ने के लिए कहा है । घोसी नव निर्माण मंच सभी राजनीतिक पार्टियों को आइना दिखाते हुवे घोसी नव निर्माण मंच के प्रत्याशी बद्री नाथ को जिताने का मन बना लिया है । आप आने वाले दिनों में देखिएगा जनता घोसी नव निर्माण मंच के प्रत्याशी बद्री नाथ को जीताकर सांसद में भेजेगी ।


बाइट - बद्री नाथ ( प्रत्याशी घोसी नव निर्माण मंच घोसी लोक सभा मऊ )


Comments

Popular posts from this blog

अम्बेडकरनगर पुलिस टीम द्वारा 3 शातिर चोर गिरफ्तार , 06 चोरी की गई मोटरसाईकिल बरामद

अंबेडकरनगर के आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम टंडवा शुक्ल में मिला घायल अवस्था में हिमालयन गिद्ध

देवभूमि पब्लिक स्कूल गोपालपुर में बाल मेला का भव्य आयोजन