भाजपा जिलाध्यक्ष की अनुभव हीनता एनडीए प्रत्याशी को कही हरा न दे
भाजपा जिलाध्यक्ष की अनुभव हीनता एनडीए प्रत्याशी को कही हरा न दे
किसी भी कार्यकर्ता सहित मीडिया को भाजपा जिलाध्यक्ष नहीं दे रहीं है कार्यक्रम की जानकारी
मऊ से हिमांशु कुमार शर्मा की रिपोर्ट।
जब जिले को महिला जिलाध्यक्ष मिली थी तो पूरे सगठन ने पलके विछा के उनका स्वागत किया था। लेकिन उनकी कार्य शैली से सगठन के नेताओ और कार्यकर्ताओं में काफी नाराजगी देखने को मिल रहा है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि जिलाध्यक्ष अपने पार्टी के नेताओं से संवाद स्थापित नहीं कर पा रही हैं। पुराने कार्यकर्ता अपने को अपेक्षित महसूस कर रहे हैं। पार्टी से जुड़े पुराने नेताओं ने बताया कि जिलाध्यक्ष सीधे मुह बात करने को तैयार नही है। सुदूर गांव से जुड़े भाजपा के लोगों का कहना है कि आज तक हमलोगों ने अपने जिलाध्यक्ष को देखा ही नहीं है । सूत्र के हवाले से खबर है कि भाजपा या अन्य किसी भी अनुवांशिक संगठन से जुड़े किसी भी छोटे , बड़े नेताओं का जिलाध्यक्ष ना ही फोन उठा रही हैं ना ही किसी कार्यक्रम की जानकारी ही दे रही है । साथ ही साथ भाजपा जिलाध्यक्ष नुपुर अग्रवाल न ही मीडिया को किसी भी कार्यक्रम की जानकारी दे रहीं है । कार्यकर्ताओं का आरोप है कि अगर ये सामने से कही मिल भी जाते है तो इनसे सीधे मुह बात ही नहीं करती है । जिलाध्यक्ष की ये अनुभव हीनता एनडीए प्रत्याशी को कहीं हरा न दे । ऐसे में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर समय रहते संगठन के उच्च पदाधिकारियों से बात कर जिला संगठन को ठीक नहीं करतें हैं तो परिणाम पछताने वाला हो सकता है ।
Comments