कर विभाग में कार्यरत् कल्पनाथ राम सेवानिवृत्त

 कर विभाग में कार्यरत् कल्पनाथ राम सेवानिवृत्त


पालिकाध्यक्ष ने समस्त बकायों की अदायेगी का दिया निर्देश



मऊ ।। नगर पालिका में टैक्स विभाग में कार्यरत् कर्मचारी कल्पनाथ राम आज सेवानिवृत्त हो गये । उन्होंने 19 मार्च सन 1985 को पालिका में पद भार ग्रहण किया था , जबकि आज 31 जुलाई को वह सेवानिवृत्त हो गए । उनके रिटायर होने पर आज पालिका में विदाई समारोह का आयोजन किया गया । समारोह में पालिकाध्यक्ष एवं अधिकारियों द्वारा उन्हें अंगवस्त्र एवं मालार्पण कर सम्मानित किया गया । उन्होंने पालिका को 39 वर्ष तक सेवायें दीं ।


      नगर पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल ने कल्पनाथ राम के सेवानिवृत्त होने पर उन्हें हर प्रकार के बकायों को शीघ्रातिशीघ्र अदा करने का निर्देश देते हुये कहा कि मैं चाहता हूँ कि कर्मचारी जब रिटायर हों तो उसी दिन उनके सभी बकाये की राशि चेक के रूप में उनके हवाले कर दी जानी चाहिये। उन्होंने कहा कि कल्पनाथ राम ने अपने 39 वर्षीय कार्यकाल में स्वच्छ छवि एवं जिम्मेदारी से काम किया है। यह बहुत बड़ी उपलब्धि है कि इनती बड़ी मुद्दत में व्यक्ति की छवि साफ सुथरी बनी रहे । इसके लिये उन्हें याद किया जायेगा । वहीं नगर पालिका अध्यक्ष अरशद जमाल ने कहा कि जो लोग स्वच्छ, साफ एवं कुशल रूप से कार्य करते हुये बेहतर सेवायें देते हैं समाज में अवश्य उनकी सराहना की जायेगी। अध्यक्ष जी ने सभी कर्मचारियों को कुशल एवं दक्षतापूर्ण कार्य करने की सलाह दी ।


      कल्पनाथ राम ने अपने सम्बोधन में रूधी हुयी आवाज में अपने समस्त कलीग को प्रेरणा देते हुये कहा कि नैतिक मूल्यों को आधार बना कर कार्य करने से सम्मान बढ़ता है। पद से सम्बन्धित अपेक्षायें एवं जिम्मेदारियां भी बढ़ती हैं इसी के साथ दक्षता परवान चढ़ती है जिससे व्यक्ति का व्यक्तित्व निखरता है। मेरी सलाह है कि आप जिम्मेदारी पूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करें। अपने साथी कर्मचारियों एवं अधिकरियों का सम्मान करते हुये कार्यों को निष्ठापूर्वक अंजाम देते रहें। इस अवसर पर लेखाकार-टी0एन0 मिश्रा ने कहा कि यह जीवन का सच है कि हमें अपनी जिम्मेदारियों को निभाते हुये उम्र के एक पड़ाव पर अपनी सेवाओं से विमुक्त होना पड़ता है पर हम अपने कार्यकाल में किये गये उत्कृष्ट कार्याें एवं स्वच्छ छवि के प्रति हमेशा याद किये जाते हैं। उन्होंने उनकी सेवाओं की तारीफ करते हुये बताया कि कल्पनाथ राम को 2-3 दिनों के अन्दर सभी प्रकार की बकाया की रकम अदा कर दी जायेगी। श्री मिश्रा ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


राजस्व निरीक्षक अमृता राय ने अपने मन्तब्य में कहा कि कल्पनाथ राम अपने कार्याें के प्रति समर्पित कर्मचारी रहे हैं। इन्होंने स्वयं को विभागीय अपेक्षाओं के प्रति सतर्क रखते हुये काम किया है। इनकी छवि एक मृदुलभाषी, कर्मठ और परिश्रमी कर्मचारी के रूप में बनी रही है जिसके चलते विभाग के सभी लोगों से इनका बेहतर समन्वय स्थापित रहा । अपनी इस विशेष प्रवृत्ति के चलते इन्हें याद रखा जायेगा । अधिष्ठान लिपिक धर्मेंद्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि मुझे कर विभाग में एक लम्बे समय तक कल्पनाथ राम के साथ काम करने का अवसर प्राप्त रहा है। इस दौरान इनके साथ मुझे एक कलीग के रूप में सहज एवं सहयोग ही मिलता रहा। यह अपने कार्याें के संचालन में तत्पर रहते रहे हैं।


बैठक में सम्मानित सभासदगण, लेखाकार-टी0एन0 मिश्रा, राजस्व निरीक्षक-अमृता राय, अधिष्ठान लिपिक-धर्मेंद्र कुमार पाण्डेय एवं अनित सिंह के इलावा अन्य कर्मचारी व अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

अम्बेडकरनगर पुलिस टीम द्वारा 3 शातिर चोर गिरफ्तार , 06 चोरी की गई मोटरसाईकिल बरामद

अंबेडकरनगर के आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम टंडवा शुक्ल में मिला घायल अवस्था में हिमालयन गिद्ध

देवभूमि पब्लिक स्कूल गोपालपुर में बाल मेला का भव्य आयोजन