अधिशासी अभियंता की दिनदहाड़े हत्या से जनपद में हड़कंप, मौके पर पहुंचे एसपी, प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन
जनपद-सुलतानपुर में उ0प्र0 जल निगम के अधिशासी अभियंता की हत्या के विरोध में प्रदेश के अभियंताओं में भारी आक्रोश
सुलतानपुर।
इं0 संतोष कुमार, अधिशासी अभियंता, उ0प्र0 जल निगम, जनपद-सुल्तानपुर में कार्यरत थे, जो विनोबापुरी क्षेत्र में किराये के मकान में रहते थे। संज्ञान में आया है कि इं0 संतोष कुमार, अधिशासी अभियंता की दिनंाक 17.08.2024 को संविदा पर नियुक्त व्यक्ति द्वारा पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी है। जिसके खिलाफ अधिशाषी अभियंता द्वारा अनेक बार पत्र लिख कर उसकी सेवा समाप्त करने हेतु अनुरोध किया गया था । उक्त घटना से प्रदेश के अभियंताओं में भारी आक्रोश है। उ0प्र0 इंजीनियर्स एसोसिएशन द्वारा घटना में संलिप्त अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु केन्द्र सरकार के निर्देशानुसार डाॅक्टर की भाॅति अधिशासी अभियंता की हत्या में संलिप्त अभियुक्तों की 6 घंटे में गिरफ्तारी एवं अभियंताओं को सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराये जाने हेतु मा0 मुख्यमंत्री जी से माॅग की गयी है। यदि उक्त घटना में संलिप्त अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी कर उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही नहीं की जाती है तो प्रदेश के समस्त अभियंत्रण विभागों/निगमों के अभियंता आन्दोलन हेतु विवश होंगे।
Comments