लम्बे समय तक बिजली आपूर्ति बाधित रहने से मची हाहाकार

 



सत्यप्रकाश गाज़ीपुर 


गाजीपुर।वृहस्पतिवार की शाम तीन बजे से शुक्रवार शाम पांच बजे तक 

 विद्युत आपूर्ति बाधित होने से मरदह,पृथ्वीपुर,पंसेरवा पावर हाउस से 

 26 घंटे तक बिजली गुल रहने से 150 गांवों की दो लाख से ऊपर की आबादी रही काफी प्रभावित।मानसून बारिश में भी उमस भरी गर्मी में लोग पूरे समय बिजली को लेकर बिलबिलाते हुए दिखे।मालूम हो की वृहस्पतिवार को शाम तीन बजे तेज‌ हवा बारिश बूंदाबांदी शुरू के बीच लाइट गुल हो गई।जो दूसरे दिन देर शाम तक वापस लौटी तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। मालूम हो कि बढ़ुआ गोदाम पावर स्टेशन पर बिजली सप्लाई के लिए लगाएं गये 132 केवीए का ट्रांसफार्मर पिछले कई दिनों से टेक्निकल फाल्ट के कारण जल उठा था,दूसरे टांसफार्मर से कार्य लिया जा रहा उसमें टेक्निकल रूकावटें उत्पन्न हो गयी जिससे 26‌ घंटे बिजली गुल रही।

वहीं दूसरी ओर मेन‌ सप्लाई 33 हजार पावर विद्युत सप्लाई बिजली निगम के विभागीय नये आदेशों व रोस्टिंग के तहत बढ़ुआ गोदाम मऊ‌‌ जिले से‌ ब्रेक डाउन में भी रही।विभाग के स्थानीय संविदा कर्मी शुक्रवार को कई जगहों पर 33 हजार केवीए फाल्ट को भी ठीक करने के प्रयास में जुटे रहे।26 घंटे से अधिक विद्युत आपूर्ति ठप रहने से क्षेत्र के‌ नसीरूद्दीनपुर,उच्चौर,बरेन्दा, मरदह,डोड़सर,कोदई,गोविन्दपुर,हरहरी, सुलेमापुर, दुर्खुर्शी,तेजपुरा,फेफरा,महेगवां,नरवर,मटेंहू,टिसौरी,गांई, चंवर,घरिहां,बसवारी,‌बहतुरा,पड़िता,हैदरगंज,करदह-कैथवली,कंसहरी, महाहर धाम,पृथ्वीपुर,बिहरा, सहित सैकड़ों गांवों के घरों व दुकानों में बिजली उपकरण जहां शो पीस बने रहे।घरों में जहां बिजली उपकरण शो पीस बने रहे वही दूसरी ओर व्यवसायिक प्रतिष्ठान,सरकारी कार्यालय,

विकासखंड कार्यालय, सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र कार्यालय,

 बैंक पर भी खासा प्रभाव पड़ा।इस सबंध में बिजली निगम के एसडीओ चन्द्रमोहन 

 ने बताया बढ़ुआ गोदाम ट्रांसमिशन में टेक्निकल फाल्ट की वजह से आपूर्ति बाधित रही जिसको ठीक करा दिया गया।

Comments

Popular posts from this blog

अम्बेडकरनगर पुलिस टीम द्वारा 3 शातिर चोर गिरफ्तार , 06 चोरी की गई मोटरसाईकिल बरामद

अंबेडकरनगर के आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम टंडवा शुक्ल में मिला घायल अवस्था में हिमालयन गिद्ध

देवभूमि पब्लिक स्कूल गोपालपुर में बाल मेला का भव्य आयोजन