लेखपाल पर भ्रष्टाचार का आरोप ,परिवार सहित ग्राम पंचायत सचिवालय पर दिया धरना
लेखपाल पर भ्रष्टाचार का आरोप ,परिवार सहित ग्राम पंचायत सचिवालय पर दिया धरना
मरदह, गाजीपुर से सत्य प्रकाश की रिपोर्ट
मरदह ब्लाक के रानीपुर ग्राम पंचायत सचिवालय पर गाँव निवासी लल्लन राम ने गांव के लेखपाल के भ्रष्टाचार के खिलाफ पत्नी एवं बच्चो के साथ बैठक कर धरना दिया । चेतावनी दी कि उसकी समस्या का समाधान एवं आरोपी लेखपाल पर कार्यवाही नही की गयी तो जिला मुख्यालय पर पुनः परिवार सहित धरने पर बैठेंगे। आरोप लगाया कि उसके गाँव मे तैनात लेखपाल वकील बिन्द ने उसके विपक्षी से मिलीभगत कर उसके विपक्षी से मिलीभगत कर सरकारी बंजर की जमीन कब्जा कर लिया है एवं कुआ भी पाट डाला है । इस संदर्भ में उन्होंने ग्राम प्रधान सहित थाना दिवस,तहसील दिवस एवं जिलाधिकारी को कई बार प्रार्थना पत्र देने पर कोई कार्यवाही तो नही की गयी उल्टे लेखपाल द्वारा सरकारी जमीन पर कब्जा करने का 75 हजार रुपये जुर्माना की नोटिस लल्लन राम को भेजवा दिया है । लेखपाल की सह पर गांव के दबंगो ने उसका रास्ता भी बाधित कर दिया है । इस अवसर पर लल्लन राम के साथ उनकी पत्नी निर्मला देवी पुत्र साहिल पुत्री रेखा,सुलेखा धरने पर बैठी रही। गाँव के अमर राम,सुभाष कुशवाहा,अखिलेश सिंह,सरवन कुमार ,ओमनारायण सिंह,चतुरी, प्रेमचन्द्र,वीरेन्द्र, लक्ष्मी वनवासी सहित काफी तादात में ग्रामीण मौके पर उपस्थित रहे।
Comments