फर्जी तरीके से नियुक्त किए गए 22 अध्यापक और कर्मचारी

 फर्जी तरीके से नियुक्त किए गए 22 अध्यापक और कर्मचारी

28 अन्य पर भी लटकी हैं तलवारें

 कर दिया गया करोड़ों का एरियर का भुगतान



हिमांशु शर्मा,मऊ ।


 शिक्षा विभाग में नियमों की अनदेखी करके की गई नियुक्तियों का मामला दिन पर दिन गहराता जा रहा है, विभागी सूत्रों की माने तो जनपद में विगत वर्षों में डीआईओएस कार्यालय के अधिकारियों व कर्मचारियों की मिली भगत से 22 अध्यापकों व कर्मचारियों की बैक डेट में नियुक्ति कर उसका एरियर का भुगतान करने का मामला सामने आया है । नवागत डीआईओएस रमेश सिंह ने जब जनपद का कारभार संभाला तो जांच में पाया कि पिछले कार्यकाल के दौरान कार्यालय के अधिकारी और बाबुओं द्वारा फर्जी तरीके से 22 अध्यापकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की फर्जी तरीके से नियुक्ति कर दी गई । वहीं करोड़ों रुपए के एरियर का भुगतान भी कर लिया गया है । जिला विद्यालय निरीक्षक रमेश सिंह ने सभी 22 नियुक्तियों और उसके एरियल के भुगतान की पत्रावलियों की गहनता से जांच पड़ताल कर रहे है । 


     जिला विद्यालय निरीक्षक रमेश सिंह द्वारा विगत दिनों फर्जी तारीके से किए गए 22 नियुक्तियों के वेतन रोकने के आदेश दे दिए हैं, साथ ही गलत ढंग से की गई नियुक्तियों की स्वयम जांच भी कर रहें है । जांच पड़ताल में 28 और नियुक्तियां भी संदेह के घेरे में है । जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा सभी नियुक्तियों के कागजात सहित पत्रावलियों की बारीकी से जांच की जा रही है अंदेशा यह है कि 22 शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के अलावा कुछ अन्य नियुक्तियां भी फर्जी पाई जा सकती है । आने वाले दिनों में करोड़ों के एरियर के भुगतान एवं नियुक्तियों की सूची सामने आ सकती है कि किन-किन एडेड विद्यालयों में फर्जी तरीके से किन-किन अध्यापकों की नियुक्ति की गई और इनमें कौन अधिकारी दोषी हैं । नाम नहीं बताने के शर्त पर एक विभागीय कर्मचारी ने बताया कि जिले में विगत दिनों तैनात रहें जिला विद्यालय निरीक्षक के ऊपर कार्रवाई के साथ रिकवरी के भी आदेश दिए जा सकते हैं । ऐसे में एडेड विद्यालयों के प्रबंधकों सहित जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में तैनात कर्मचारियों के भी होश उड़े हुवे हैं ।

      करोड़ों के इस घोटाले में डीआईओएस कार्यालय में तैनात कर्मचारी सहित पूर्व के जिला विद्यालय निरीक्षक के नाम सामने आ रहे हैं जिससे विभाग सहित पूरे जनपद में हड़कंप मचा हुआ है । सूत्रों ने बताया कि मंगलवार को पूरे दिन जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा विभिन्न पत्रावलियों की जांच की गई साथ ही वेतन रजिस्टर का मिलान कोषागार से रिलीज हुवे पैसे से किया जा रहा है, मामला बड़ा है 50 से ज्यादा लोगों को इसकी जद में आने की उम्मीद है । हमारे संवाददाता द्वारा इस खबर पर डीआईओएस मऊ से उनका पक्ष जानना चाहा तो उनके द्वारा कहा गया कि मामले की जांच चल रही है, कितने लोगों की फर्जी नियुक्ति की गई है जांच के बाद ही बताना सम्भव हो पायेगा । लेकिन पूरे फर्जी नियुक्तियां की संख्या 50 से भी ज्यादा होने की संभावना है जल्द ही सभी पहलुओं की जांच कर इसका खुलासा किया जाएगा ।

Comments

Popular posts from this blog

अम्बेडकरनगर पुलिस टीम द्वारा 3 शातिर चोर गिरफ्तार , 06 चोरी की गई मोटरसाईकिल बरामद

अंबेडकरनगर के आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम टंडवा शुक्ल में मिला घायल अवस्था में हिमालयन गिद्ध

देवभूमि पब्लिक स्कूल गोपालपुर में बाल मेला का भव्य आयोजन