एक करोड़ 60 लाख रुपये के अवैध गांजा के साथ दो गिरफ्तार

 एक करोड़ 60 लाख रुपये के अवैध गांजा के साथ दो गिरफ्तार

  1करोड़ 60 लाख रुपये के अवैध गांजा के साथ दो गिरफ्तार

 


सत्यप्रकाश गाजीपुर 


गाजीपुर। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 09/09/2024 को थानाध्यक्ष भांवरकोल द्वारा मय हमराहियान के साथ पूर्वाचंल एक्सप्रेस वे एक्जिट प्वाइंट पर संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग की जा रही थी, कि उसी समय प्रभारी स्वाट /सर्विलांस टीम को मुखबिर खास की सूचना पर कि बिहार की तरफ से एक वाहन माडल टाटा 1109H Ex2 6 आ रही है जिसमें भारी मात्रा में अवैध गांजा है, यदि जल्दी किया जाये तो मय माल के पकड़ा जा सकता है । इस सूचना पर पूर्वाचंल एक्सप्रेसवे एक्जिट प्वाइंट पर मौजूद थानाध्यक्ष भांवरकोल को अवगत कराकर टोल प्लाजा के पास उक्त वाहन को संयुक्त पुलिस बल द्वारा हिकमत अमली से रोकवाकर उसमें बैठे 02 व्यक्तियो को समय करीब 16.30 बजे पकड़ लिया गया। जिनके कब्जे से वाहन में लदा 640 किलोग्राम (6.40) कुन्तल नाजायज गांजा व फर्जी नम्बर प्लेट लगी 06 पहिया वाहन, माडल-टाटा 1109H Ex2 बरामद किया गया। उक्त दोनो अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 139/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट व 319(2),318(4),338,336(3) बीएनएस पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है अभियुक्तो से कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि साहब इस कन्टेनर में फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर, बोरियो के गठ्ठर में प्लास्टिक के कैरटो से ढ़ककर गांजा छिपाकर तेजपुर रोड असम से लाकर कुड़ेभार जनपद सुल्तानपुर उ0प्र0 में बिक्री हेतु ले जा रहे थे कि आप लोगो द्वारा पकड़ लिया गया।

Comments

Popular posts from this blog

अम्बेडकरनगर पुलिस टीम द्वारा 3 शातिर चोर गिरफ्तार , 06 चोरी की गई मोटरसाईकिल बरामद

अंबेडकरनगर के आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम टंडवा शुक्ल में मिला घायल अवस्था में हिमालयन गिद्ध

देवभूमि पब्लिक स्कूल गोपालपुर में बाल मेला का भव्य आयोजन