विश्व हिंदू महासंघ ने राशन की दुकानों पर की छापेमारी
विश्व हिंदू महासंघ ने राशन की दुकानों पर की छापेमारी
हिमांशु शर्मा, मऊ।
विश्व हिंदू महासंघ के मंडल प्रभारी आशुतोष सिंह ने लोगों से मिल रही राशन वितरण में की जा रही अनियमितता की शिकायत पर आज मोहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र के एकडंगा ,दौलसेपुर , चिरैयाकोट सब्जी मंडी , कोलौरा ग्राम की सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों पर छापेमारी की । छापेमारी के दौरान विश्व हिंदू महासंघ के आजमगढ़ मंडल के मंडल प्रभारी आशुतोष सिंह ने पाया कि जिला पूर्ति विभाग द्वारा आवंटित सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों द्वारा राशन कार्ड धारकों को कम अनाज दिया जा रहा है । साथ ही जिला पूर्ति विभाग कोटेदारों से प्रति कुंतल 100 रुपए बोरी की वसूली कर रहा है । आशुतोष सिंह की छापेमारी की सूचना पाकर मोहम्मदाद तहसील क्षेत्र के काफी कोटेदार दुकान बंद कर फरार हो गए ।
वही छापेमारी के दौरान रानीपुर ब्लाक के कमथरी गांव की कार्ड धारक केसरी ने बताया कि उसका गांव के बबलू गुप्ता नाम के कोटेदार के यहां छह यूनिट का कार्ड है । लेकिन कोटेदार द्वारा उनको पांच यूनिट करीब 25 किलो ही अनाज दिया जाता है । कभी-कभी तो 25 किलो से भी कम अनाज उनको दिया जाता है । वही एक रानीपुर ब्लाक के एकडंगा गांव में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान चलाने वाले दयानंद ने बताया कि उनको राशन वितरण करने वाले ठेकेदार से अनाज तो मिलता है लेकिन बोरे के वजन के बराबर तकरीबन 600 ग्राम अनाज उनको नहीं मिलता है । वहीं राशन वितरण के दौरान ठेकेदार द्वारा महासो मोड़ पर ही उनके पूरे राशन को उतार दिया जाता है । वहां से वह अपने दुकान तक अनाज को लाने में करीब 1200 रुपए अपने जेब से खर्च करके राशन को अन्य साधन से लादकर अपने दुकान तक लाते हैं । जिला पूर्ति विभाग द्वारा उनको उनके दरवाजे तक राशन मुहैया कराने के लिए ठेकेदार को तो लगाया गया है जिसकी मनमानी की वजह से उनको अपने जेब से 1200 रुपए खर्च करने पड़ते हैं ।
वहीं विश्व हिंदू महासंघ आजमगढ़ मंडल के मंडल प्रभारी आशुतोष सिंह ने जिला पूर्ति विभाग को चेतावनी देते हुए सभी कोटेदारों को अल्टीमेटम दिया कि किसी भी हाल में कार्ड धारकों को कम अनाज नहीं देने दिया जाएगा । जिला पूर्ति विभाग अगर अपनी मनमानी से बाज नहीं आता है तो हम इसकी शिकायत उत्तर प्रदेश विकास के महानायक योगी आदित्य नाथ से करेंगे । किसी भी स्थिति में जिला पूर्ति विभाग और कोटेदारों द्वारा राशन कार्ड धारकों को कम अनाज देने नहीं दिया जाएगा । और ना ही जिला पूर्ति विभाग द्वारा कोटेदारों से प्रति बोरी 100 रूपए वसूलने नहीं दिया जाएगा । विभाग पर लग रहे आरोप पर जब मोहम्मदाबाद क्षेत्र की सप्लाई इंस्पेक्टर हर्षिता राय से जब मीडिया ने बात करने की कोशिश की तो हर्षिता राय को कई बार फोन करने के बाद भी हर्षिता राय ने फोन नहीं उठाया । वही इस संबंध में जब हमने जिला पूर्ति अधिकारी विकास गौतम से संपर्क किया तो उनका सीयूजी नंबर बंद मिला । वहीं जब उनके पर्सनल नंबर पर हमने संपर्क किया तो जिला पूर्ति अधिकारी विकास गौतम ने कई बार फोन करने के बाद भी उन्होंने एक भी फोन काल रिसीव नहीं किया । ऐसे में अधिकारियों द्वारा मूकदर्शक बने रहना ,इस बड़े भ्रष्टाचार की ओर संकेत दे रहा है । कहीं ना कहीं आपूर्ति विभाग में चल रहा यह भ्रष्टाचार नीचे से ऊपर तक के अधिकारियों की संलिप्त की बानगी बयां कर रहा है ।
Comments