छुट्टा पशु किसान की फसल को खाकर कर दे रहे हैं बर्बाद

 



 छुट्टा पशु किसान की फसल को खाकर कर दे रहे हैं बर्बाद


हिमांशु शर्मा, मऊ।

    उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद के कोपागंज ब्लॉक अंतर्गत धवरियासाथ ग्राम के किसान आजकल छुट्टा आवारा पशुओं से काफी परेशान है । आलम यह है कि गांव में छोटा आवारा पशु पहुंचकर किस की फसलों को खाकर उसे फसल को बर्बाद कर दे रहे हैं जिससे किसानों के आगे भुखमरी का संकट मंडराने लगा है । 

   वही जब इसकी शिकायत किसान ने कोपागंज के खंड विकास अधिकारी सहित धवरियासाथ के ग्राम पंचायत अधिकारी से कर रहे हैं तो वह इन शिकायतों पर कोई संज्ञान ले नहीं रहे हैं । लिहाजा किसान छुट्टा आवारा पशुओं से काफी परेशान हैं । गांव के किसान विक्रांत सिंह ने बताया कि उनके पास चार बीघा की ही सिर्फ खेती है और उस खेती के भरोसे करीब 17 लोगों का परिवार का भरण पोषण होता है । उनके फसलों को आवारा और छुट्टा पशु खाकर उनके खेतों को बर्बाद कर दिया है । वह अपने गांव में आवारा और छुट्टा पशुओं की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर की थी लेकिन मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत करने के बाद जनपद के अधिकारियों ने इनकी शिकायत को बिना कुछ किए निस्तारित दिखा दिया । जबकि गांव में अभी भी आवारा एवं छुट्टा पशु घूम रहे हैं और किसानों के फसलों को खा रहें हैं । करीब 6 महीने से यह सिलसिला गांव में चल रहा है और इसकी शिकायत के बाद भी अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं । वही इस संबंध में जब धवरियासाथ के ग्राम पंचायत अधिकारी शाहिद हुसैन से आवारा एवं छुट्टा पशुओं के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि किसानों की समस्याओं के बारे में लिखित शिकायत मिली है । तीन चार गांव के सफाई कर्मियों को लगाकर जल्द ही इन आवारा एवं छुट्टा पशुओं को पड़कर कोपागंज के गौ आश्रय केंद्र लैरो बेरूवार में भेज दिया जाएगा । 



Comments

Popular posts from this blog

अम्बेडकरनगर पुलिस टीम द्वारा 3 शातिर चोर गिरफ्तार , 06 चोरी की गई मोटरसाईकिल बरामद

अंबेडकरनगर के आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम टंडवा शुक्ल में मिला घायल अवस्था में हिमालयन गिद्ध

देवभूमि पब्लिक स्कूल गोपालपुर में बाल मेला का भव्य आयोजन