गाजीपुर। विद्युत संविदा व रेगुलर कर्मियों में बांटा गया सुरक्षा कीट
विद्युत संविदा व रेगुलर कर्मियों में बांटा गया सुरक्षा कीट
सत्यप्रकाश गाजीपुर
मरदह।विद्युत वितरण खण्ड प्रथम के 33/11 केवीए के दो उपकेंद्र मरदह व पंसेरवा के 25 संविदा कर्मियों को शनिवार को हेलमेट,ग्लैपस, सेफ्टी बेल्ट एवं जैकेट का
शेफ्टी किट वितरण किया गया।मरदह उपखंड अधिकारी चन्द्रमोहन कुमार ने अपने हाथों से वितरण करते हुए सभी कर्मियों को हिदायत दी पूर्ण रूप सुनिश्चित शट-डाउन लाइन निर्जीव के उपरांत ही किसी भी स्थिति में कार्य करें।साथ बिना हेलमेट,ग्लैपस और सेफ्टी बेल्ट एवम जैकेट के कोई भी बिजली पोल पर चढ़कर कर्मी कार्य करते हुए पकड़ा गया तो सीधे ऐसे लापरवाह लोगो के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी क्योंकि इन सब औजारों को कार्य करते समय उपयोग करना अति आवश्यक एवं महत्वपूर्ण है,ताकि किसी भी संविदा कर्मी के साथ कोई अनहोनी ना हो।वही बिजली निगम के जेई एसके ओझा ने सभी संविदा कर्मियों से सावधानी पूर्वक कार्य करने की सलाह दी वही ड्यूटी के दौरान शराब ना पीने की सलाह देते हुए अंतिम चेतावनी दिया गया की अगर जिसकी भी शिकायत शराब पीकर ड्यूटी करने की मिली तो सीधे ऐसे कर्मियों को कार्य से मुक्त किया जाएगा।सभी निगम हित में अच्छे से कार्य करे विद्युत उपभोक्ताओं की समस्या को तत्काल अपनी ड्यूटी के दौरान सही करे,एवम आपस में एकता बनाकर अपने अधीनस्थ अधिकारियों के आदेशों का पालन करे ताकि विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से आम जन मानस को दिया जा सके।इस मौके पर गामा यादव,अखिलेश यादव,शिवराज भारद्वाज,राधेश्याम गुप्ता,हरिनाथ,संजय, सुनील,गोविन्द आदि मौजूद रहे।
Comments