रोड पर मिला अज्ञात व्यक्ति का शव




सत्यप्रकाश गाज़ीपुर 


मरदह– थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव के पास नेशनल हाईवे पर एक अज्ञात वाहन ने एक युवक को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा रात क़रीब 10 बजे का है उस वक्त जब युवक उस क्षेत्र में घूम रहा था।, जानकारी के अनुसार बता दे की मरदह के भवानीपुर गांव फोरलेन पर एक युवक का शव मिला बताए जा रहा है की टक्कर मारने के बाद वाहन तेजी से मौके से फरार हो गया। आसपास के लोगों ने घटना को देख तत्काल मदद के लिए दौड़ लगाई, लेकिन युवक की पहचान नहीं हो सकी। स्थानीय निवासियों ने मृतक युवक की शिनाख्त के लिए काफी प्रयास किए, लेकिन सफलता नहीं मिली।


सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मरदह थानाध्यक्ष योगेंद्र सिंह ने बताया कि युवक की उम्र लगभग 35 वर्ष थी और शिनाख्त नहीं हो सकी है। ऐसा प्रतीत होता है कि युवक विक्षिप्त था।

Comments

Popular posts from this blog

लिटिल फ्लावर स्कूल में धूम धाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

अंबेडकरनगर के आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम टंडवा शुक्ल में मिला घायल अवस्था में हिमालयन गिद्ध

देवभूमि पब्लिक स्कूल गोपालपुर में बाल मेला का भव्य आयोजन