लंबे समय तक एसडीएम के अर्दली रहे राम रतन वर्मा को सेवानिवृत्त होने पर तहसील सभागार में आयोजित किया गया विदाई समारोह
लंबे समय तक एसडीएम के अर्दली रहे राम रतन वर्मा को सेवानिवृत्त होने पर तहसील सभागार में आयोजित किया गया विदाई समारोह
आलापुर अंबेडकर नगर।
आलापुर तहसील स्थित वसुधा सिंह सभागार में सोमवार को लंबे समय तक एसडीएम के अर्दली रहे श्री राम रतन वर्मा के सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह का आयोजन कर उन्हें भावभीनी विदाई दिया गया। इस विदाई समारोह की अध्यक्षता उप जिलाधिकारी श्री सुभाष सिंह ने तथा मंच का संचालन धीरेंद्र मौर्य ने किया। समारोह के दौरान सेवानिवृत्त अर्दली राम रतन वर्मा को अंगवस्त्र, फूलमाला पहना कर व बुके देकर सम्मानित किया गया। वहीं उप जिलाधिकारी सुभाष सिंह ने राम रतन वर्मा को भी माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर उप जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में सरकारी कर्मी को एक दिन सेवानिवृत्त होना सुनिश्चित होता है। उन्होंने राम रतन वर्मा की प्रशंसा करते हुए कहा कि इनका कार्यकाल काफी सराहनीय रहा है। इनके सेवानिवृत्त होने से हम लोगों को इनकी कमी खलेगी। वहीं, सेवानिवृत्त राम रतन वर्मा ने कहा कि मुझे आलापुर की जनता ओर से ढ़ेर सारा प्यार और स्नेह मिला है। जिसे मैं कभी भुला नहीं पाऊंगा। उन्होंने यह भी कहा कि नौकरी में हमने टांडा तहसील में योगदान दिया और आज आलापुर तहसील से सेवानिवृत्त हो रहा हूं। इस दौरान तहसीलदार धर्मेंद्र यादव ने कहा कि कर्मचारियो का आना-जाना लगा रहता है। परंतु कुछ कर्मचारी ऐसे भी होते हैं जो अपना कार्य की बदौलत छाप छोड़ जाते हैं। जिसे लोग भूल नहीं पाते हैं। विदाई समारोह में मुख्य रूप से उप जिलाधिकारी सुभाष सिंह तहसीलदार धर्मेंद्र यादव नायब तहसीलदार राज कपूर नाजिर संतोष कुमार राजस्व निरीक्षक तिलकधारी घनश्याम चौधरी और रामकुमार के साथ लेखपाल तारकेश्वर धर्मेंद्र वर्मा अजय वर्मा समेत तहसील के अन्य कर्मचारी अधिकारी मौजूद रहे।
Comments