दिनदहाड़े हुई डेढ़ लाख रुपए और चैन छीनैती

 



सत्यप्रकाश गाज़ीपुर


मरदह थाना के अंतर्गत:हौसला बुलंद लुटेरों ने दिनदहाड़े छीनैती की वारदात को गुरुवार को दोपहर 2:30 के लगभग बजे सिगेंरा अंडरपास के पास फिल्मी स्टाइल में अंजाम दिया। कासिमाबाद से लौट रहे सेवठा गांव निवासी दो सगे भाइयों से डेढ़ लाख रुपए और एक सोने की चेन मारपीट कर तीन बाइक से आए 10 की संख्या में हौसलाबंद बदमाशों ने लूट लिया। और दोनों भाइयों को लहूलुहान कर लुटेरे फरार हो गए।दिनदहाड़े हुई इस घटना से सनसनी फैल गई सूचना पर पहुंची पहुंचे सीओ कासिमाबाद चोब सिंह ने जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।

मरदह थाना क्षेत्र के सिंगेरा(सेवठा)गांव निवासी दो सगे भाई शशिकांत सिंह और सत्येंद्र सिंह ट्रक चलवाते हैं आज दोपहर बाद कासिमाबाद से ट्रक का हिसाब करके घर वापस आ रहे थे तभी पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के पुलिया के नीचे सिंगेरा के पास अभी बाइक से दोनों भाई पहुंचे ही थे कि तभी नकाबपोश बदमाश दोनों भाइयों को रोक कर लगभग 10 की संख्या में मारने पीटने लगे और उनके पास से डेढ़ लाख रुपए और एक सोने की चेन छीन कर मौके से फरार हो गए घटना के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की और लुटेरों की धर पकड़ के लिए अभियान तेज कर दिया है फिलहाल पीड़ित पक्ष की तरफ से गांव के ही पांच नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। थानाध्यक्ष मरदह योगेंद्र सिंह ने बताया छीनैती की घटना हुई है जिसमें डेढ़ लाख रुपए और एक सोने की चेन लुटेरों द्वारा लूटी गई है साथ ही दोनों भाइयों को मारपीट कर घायल कर दिया गया है। तहरीर मिली है मुकदमा लिखा जा रहा है घटना में शामिल बदमाशों को किसी भी सूरत में बक्सा भी जायेगा।

Comments

Popular posts from this blog

अम्बेडकरनगर पुलिस टीम द्वारा 3 शातिर चोर गिरफ्तार , 06 चोरी की गई मोटरसाईकिल बरामद

अंबेडकरनगर के आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम टंडवा शुक्ल में मिला घायल अवस्था में हिमालयन गिद्ध

देवभूमि पब्लिक स्कूल गोपालपुर में बाल मेला का भव्य आयोजन