गाजीपुर। रिश्वतखोर चकबंदी अधिकारी रंगे हाथ गिरफ्तार

 रिश्वतखोर चकबंदी अधिकारी रंगे हाथ गिरफ्तार



सत्यप्रकाश गाजीपुर 


गाज़ीपुर । चक का सिमांकन करने हेतु आवेदन कर्ता से पन्द्रह हजार रूपये की रिश्वत की मांग


चकबन्दी अधिकारी को भारी पड़ गयी। रिश्वतखोर चकबन्दी अधिकारी गजाधर सिंह को उ०प्र० सतर्कता अधिष्ठान वाराणसी की टीम द्वारा सोमवार को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

बताते चलें कि आवेदनकर्ता विनीत कुमार राय द्वारा गत 22 अगस्त को एक प्रार्थना पत्र आ0नं0-207/1 ग्राम पंचायत मौधियां के सीमांकन हेतु दिया गया था। चकबन्दी अधिकारी गजाधर सिंह द्वारा उक्त आराजी का सिमांकन करने हेतु आवेदनकर्ता से पन्द्रह हजार रूपये की रिश्वत मांगी। आवेदनकर्ता विनीत कुमार राय ने इसकी लिखित शिकायत पुलिस अधीक्षक उ.प्र. सतर्कता अधिष्ठान वाराणसी सेक्टर वाराणसी कार्यालय पर की। जांच से आरोप की पुष्टि होने पर उ.प्र. सतर्कता अधिष्ठान वाराणसी की टीम सोमवार तीस सितम्बर को गाजीपुर आ धमकी। सतर्कता टीम ने चकबन्दी अधिकारी गजाधर सिंह को सदर कोतवाली क्षेत्र के शास्त्रीनगर मुहल्ले में, लवजी सिंह के किराये के मकान से


शिकायतकर्ता से पन्द्रह हजार रूपये नगद उत्कोच लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। गजाधर सिंह के विरूद्ध थाना उ0प्र0 सतर्कता अधिष्ठान वाराणसी सेक्टर वाराणसी में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराकर आवश्यक कार्यवाही की गयी।

Comments

Popular posts from this blog

अम्बेडकरनगर पुलिस टीम द्वारा 3 शातिर चोर गिरफ्तार , 06 चोरी की गई मोटरसाईकिल बरामद

अंबेडकरनगर के आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम टंडवा शुक्ल में मिला घायल अवस्था में हिमालयन गिद्ध

देवभूमि पब्लिक स्कूल गोपालपुर में बाल मेला का भव्य आयोजन