अम्बेडकरनगर थाना बसखारी पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 318/24 धारा 303(2)/ 318(4) बीएनएस से सम्बन्धित 03 नफर अभियुक्तों को चोरी किये गये कुल 49000/- रुपये के साथ किया गया गिरफ्तार


अम्बेडकरनगर थाना बसखारी पुलिस टीम द्वारा  थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 318/24 धारा 303(2)/ 318(4) बीएनएस  से सम्बन्धित 03 नफर अभियुक्तों को चोरी किये गये कुल 49000/- रुपये के साथ किया गया गिरफ्तार



बसखारी, अम्बेडकर नगर।


 दिनांक 01.10.2024 को मानिकचन्द्र चौधरी पुत्र स्व0 रामनिहोर चौधरी निवासी ग्राम महमूदपुर रामदीनसिंह थाना बसखारी जनपद अम्बेडकरनगर द्वारा बैंक आफ बडौदा बसखारी से 2 लाख रुपया आहरित किया गया था। 04 गड्डी अपने कुर्ते के बायीं व दाहिने जेब में रखना बताये । बैंक से बाहर निकलने पर तीन व्यक्ति खडे थे जिनके द्वारा भीड़ का बहना बना कर मानिकचन्द्र चौधरी उपरोक्त को अपनी बातों में उलझाकर उन्ही तीनों में से किसी एक ने 500 रुपये की एक गड्डी कुल 50 हजार रुपया को निकाल लिये । सीसीटीवी फोटेज के आधार पर उनकी पहचान करते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में थाना स्थानीय पर पुलिस टीम गठित कर अभियुक्तों की तलाश किया जा रहा था।


 इसी क्रम में आज दिनांक 02.10.2024 को मुखबिर खास की सूचना के आधार थाना बसखारी पुलिस टीम द्वारा गोलपुर तिराहे से लगभग 100 मीटर पहले समय करीब 13.30 बजे 03 नफर अभियुक्तों 01. करिया पुत्र लालजी उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम शाहपुर थाना जलालपुर जनपद अम्बेडकरनगर  02. कमलेश पुत्र घूरे उम्र 35 वर्ष   निवासी ग्राम शाहपुर थाना जलालपुर जनपद अम्बेडकरनगर 03. रामकिशुन पुत्र नगीना उम्र 27 वर्ष  निवासी ग्राम शाहपुर थाना जलालपुर जनपद अम्बेडकरनगर को चोरी किये गये कुल 49000/- रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 318/24 धारा 303(2)/ 318(4) बीएनएस पंजीकृत किया गया।


*विवरण पूछताछ-*  बरामद हुए रुपये के सम्बन्ध में अभियुक्तों से बारी-बारी पूछा गया तो सभी ने एक ही जवाब दिया गया कि कल हम लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति से बैंक आफ बडौदा कस्बा बसखारी के पास से धोखा देकर जेब से एक गड्डी कुल 50000/- रुपये चोरी कर लिये थे । जिसमें से 1000 रुपये हम खर्च कर दिये है। 




*विवरण गिरफ्तार अभियुक्तगण-*

1. करिया पुत्र लालजी उम्र 45 वर्ष   नि0 ग्राम शाहपुर थाना जलालपुर जनपद अम्बेडकरनगर। 

2. कमलेश पुत्र घूरे उम्र 35 वर्ष   नि0 ग्राम शाहपुर थाना जलालपुर जनपद अम्बेडकरनगर।

3. रामकिशुन पुत्र नगीना उम्र 27 वर्ष  नि0 ग्राम शाहपुर थाना जलालपुर जनपद अम्बेडकरनगर।


*विवरण आपराधिक इतिहास* -

01.करिया पुत्र लालजी-

मु0अ0सं0- 363/2015 धारा 379 भादवि0 थानाकोतवाली अकबरपुर अम्बेडकरनगर।

मु0अ0सं0- 318/24 धारा 303(2)/ 318(4)/317(2) बीएनएस बसखारी जनपद अम्बेडकरनगर।


02.कमलेश पुत्र घूरे-

मु0अ0सं0- 36/2022 धारा-60 आबकारी अधिनियम थाना आलापुर जनपद अम्बेडकरनगर।

मु0अ0सं0-101/2021 धारा-147/323/325/336/427/504/506 भादवि0 व 3(1) महामारी संसोधन अधिनियम थाना को0 जलालपुर जनपद अम्बेडकरनगर।

मु0अ0सं0- 318/24 धारा 303(2)/ 318(4)/317(2) बीएनएस थाना बसखारी जनपद अम्बेडकरनगर।


03.रामकिशुन पुत्र नगीना-

मु0अ0सं0-224/2021 धारा-60 आबकारी अधि0 थाना को0 जलालपुर जनपद अम्बेडकरनगर।

मु0अ0सं0-318/24 धारा-303(2)/ 318(4)/317(2) बीएनएस थाना बसखारी जनपद अम्बेडकरनगर।


*विवरणः बरामदगी-* 

कुल 49000/- रुपये


*विवरण गिरफ्तारकर्ता पुलिसटीम-*

01.प्र0नि0 संत कुमार सिंह थाना बसखारी जनपद अम्बेडकरगनर।

02.उ0नि0 प्रेमबहादुर यादव थाना बसखारी जनपद अम्बेडकरगनर।

03.उ0नि0 अनुराग गौतम थाना बसखारी जनपद अम्बेडकरगनर।

04.हे0का0 आशुतोष थाना बसखारी जनपद अम्बेडकरगनर।

05.हे0का0 ज्योति प्रकाश थाना बसखारी जनपद अम्बेडकरगनर।

06.का0 कुशलपाल सिंह थाना बसखारी जनपद अम्बेडकरगनर।

07.का0 शैलेन्द्र चौहान थाना बसखारी जनपद अम्बेडकरनगर।

Comments

Popular posts from this blog

अम्बेडकरनगर पुलिस टीम द्वारा 3 शातिर चोर गिरफ्तार , 06 चोरी की गई मोटरसाईकिल बरामद

अंबेडकरनगर के आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम टंडवा शुक्ल में मिला घायल अवस्था में हिमालयन गिद्ध

देवभूमि पब्लिक स्कूल गोपालपुर में बाल मेला का भव्य आयोजन