एंटी करप्शन की भेंट चढ़े मरदह एडीओ (पंचायत)

 एंटी करप्शन की भेंट चढ़े मरदह एडीओ (पंचायत) 



गाज़ीपुर से सत्यप्रकाश  की रिपोर्ट 


 मरदह ब्लॉक मुख्यालय में तैनात कौशल किशोर सिंह, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) विकास खण्ड मरदह जनपद गाजीपुर को 5000.00/- (पांच हजार रूपये) रिश्वत लेते हुए उ०प्र० सतर्कता अधिष्ठान, वाराणसी की टीम द्वारा शुक्रवार को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।जानकारी अनुसार कौशल किशोर सिंह, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) विकास खण्ड मरदह जनपद गाजीपुर द्वारा शिकायत कर्ता पप्पू पासवान से उसके भतीजे सूरज कुमार के जन्म प्रमाण पत्र बनवाने हेतु कुल 5000.00/- (पांच हजार रूपये) रिश्वत की मांग की गयी थी जिसकी शिकायत, शिकायत कर्ता श्री पप्पू पासवान द्वारा कार्यालय पुलिस अधीक्षक, उ०प्र० सतर्कता अधिष्ठान वाराणसी सेक्टर वाराणसी पर की गयी। पप्पू पासवान, शिकायत कर्ता द्वारा इस सम्बन्ध में लिखित शिकायत पुलिस अधीक्षक उ०प्र० सतर्कता अधिष्ठान वाराणसी सेक्टर वाराणसी से किये जाने पर जांच से आरोप की पुष्टि होने के फलस्वरूप उ०प्र०सतर्कता अधिष्ठान, वाराणसी की टीम द्वारा श्री कौशल किशोर सिंह, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) विकास खण्ड मरदह, जनपद गाजीपुर को शिकायत कर्ता से रू0 5000.00/- (पांच हजार रूपये) नगद उत्कोच लेते हुए दिनांक 18 अक्टूबर 2024 को कार्यालय विकास खण्ड मरदह जनपद गाजीपुर से रंगे हाथ उ०प्र० सतर्कता अधिष्ठान, वाराणसी सेक्टर वाराणसी की टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया। कार्यालय विकास खण्ड मरदह जनपद गाजीपुर में नियुक्त कौशल किशोर सिंह सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) के विरूद्ध थाना उ०प्र० सतर्कता अधिष्ठान वाराणसी सेक्टर वाराणसी में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।


Comments

Popular posts from this blog

अम्बेडकरनगर पुलिस टीम द्वारा 3 शातिर चोर गिरफ्तार , 06 चोरी की गई मोटरसाईकिल बरामद

अंबेडकरनगर के आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम टंडवा शुक्ल में मिला घायल अवस्था में हिमालयन गिद्ध

देवभूमि पब्लिक स्कूल गोपालपुर में बाल मेला का भव्य आयोजन