हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति शेखर कुमार यादव का मऊ पहुंचने पर अधिवक्ताओं ने किया जोरदार स्वागत
हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति शेखर कुमार यादव का मऊ पहुंचने पर अधिवक्ताओं ने किया जोरदार स्वागत
ब्रिटिश पार्लियामेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करने पर मऊ के वकीलों में भी देखी गई खुशी
पिछले दोनों ब्रिटिश पार्लियामेंट ( हाऊस ऑफ लार्ड्स ) को संबोधित करने वाले उत्तर प्रदेश हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति डॉ. शेखर कुमार यादव के मऊ आगमन पर सिविल कोर्ट सेंट्रल बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया । सिविल कोर्ट सेंटर बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति डॉक्टर शेखर कुमार यादव के मऊ आगमन पर उनका फूल मालाओं से जमकर स्वागत किया । बताते चलें कि विगत दिनों 18 सितंबर को उत्तर प्रदेश हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति डॉक्टर शेखर कुमार यादव ने ब्रिटीस पार्लियामेंट ( हाऊस ऑफ लार्ड्स ) में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुवे ब्रिटिश संसद को संबोधित किया था ।
वही कार्यक्रम की आयोजक सिविल कोर्ट सेंट्रल बार एसोसिएशन की वरिष्ठ अधिवक्ता पूनम यादव ने हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति डॉक्टर शेखर कुमार यादव को अंगवस्त्र एवं बुके देकर उनका स्वागत किया । इस दौरान न्यायमूर्ति डॉ शेखर कुमार यादव ने कहा कि आज मैं मऊ आया हूं और यहां के अधिवक्ताओं से जो मुझे सम्मान मिला है उससे मैं बहुत ही अभिभूत महसूस कर रहा हूं । साथ ही जिन्होंने मुझे यहां बुलाया है भगिनी पूनम यादव जी जिनको मैं बहुत-बहुत धन्यवाद देना चाहता हूं । वही हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति शेखर कुमार यादव ने बताया कि 18 सितंबर को मैंने ब्रिटिश पार्लियामेंट में भारत की ही बात कही थी और हिंदी भाषा में ही कही थी । डॉ शेखर कुमार यादव ने बड़ी बेबाकी से ब्रिटिश पार्लियामेंट में अपने उद्बोधन में कहा कि अंग्रेजों ने हमारे देश पर 200 सालों तक राज किया जो कि गलत था । ब्रिटिश संसद ने भी यह माना कि उनके पूर्वजों के द्वारा भारत देश पर शासन करना गलत था , लेकिन आज भारत तेजी से आगे प्रगतिशील हो रहा है जिसके साथ सभी देश खड़े हैं । न्यायमूर्ति डा शेखर कुमार यादव ने युवा अधिवक्ताओं को सलाह दी कि वे अपने सीनियर अदिवक्ताओं की रिस्पेक्ट करें , उनसे सीखें और खूब मेहनत से पढ़े और अच्छे वकील बनें ।
Comments