मरदह पुलिस ने एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

 



सत्यप्रकाश गाज़ीपुर 


मरदह।स्थानीय थाना पुलिस टीम द्वारा मु0अ0स0 21/2024 धारा ़3/5ए/5बी/8 गो० नि० अधि० से सम्बन्धित 01 नफर वाँछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।पुलिस अधीक्षक डॉ ईरज राजा द्वारा अवैध शराब तस्करी, गोतस्करी, वाछिंत/इनामिया अपराधियो, चोरो/लुटेरो, वारण्टी आदि के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद व प्रभारी निरीक्षक मरदह के कुशल निर्देशन में उप निरीक्षक ओमप्रकाश यादव मय हमराह हे0का0 रवि कुमार राय के बाद देखभाल क्षेत्र, रोकने जुर्म जरायम,संदिग्ध व्यक्ति व वाहनो की चेकिंग, दबिश तलाश वाछिंत/वारण्टी में अन्दर थाना क्षेत्र मामूर थे। कि जैसे ही पुलिस वाले अन्डरपास अम्बेडकर चौराहे के पास मौजूद थे कि तभी जरिये मुखबीर खास सूचना मिली की थाने के मुकदमें से सम्बन्धित अभियुक्त जो कालिका ढ़ाबा स्थित पर बैठा जो किसी का इन्तजार कर रहा है तभी मुखबीर की बात का पूर्ण विश्वास करके मुखबीर को साथ लेकर जैसे ही हम पुलिस वाले कालिका ढाबा के पास पहुँचे और मुखबीर दूर से इशारा करके वापस पीछे मुड़ कर चला गया की तभी हम पुलिस वाले उक्त व्यक्ति के करीब पहुँचे तो हम पुलिस वाले को देखते ही कुर्सी से खड़ा होकर तेज कदमों से चलने लगा घेर घार कर मौके से पकड़ लिया गया पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछते हुए जमा तलाशी ली गयी तो उसने अपना नाम भूपेन्द्र प्रताप सिंह पुत्र त्रिभुवन सिंह निवासी भदपा हजौली थाना गड़वार जनपद बलिया उम्र करीब 34 वर्ष बताया तत्पश्चात कारण गिरफ्तारी बताकर समय 06.10 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण -

 भूपेन्द्र प्रताप सिंह पुत्र त्रिभुवन सिंह निवासी भदपा हजौली थाना गड़वार जनपद बलिया उम्र करीब 34 वर्ष

गिरफ्तारी की तिथि एवं समय: 25.10.2024 सायं 06.10 बजे

अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहासः-

. मु0अ0स0 21/2024 धारा 3/5ए/5बी/8 गो0 नि० अधि० थाना मरदह

Comments

Popular posts from this blog

अम्बेडकरनगर पुलिस टीम द्वारा 3 शातिर चोर गिरफ्तार , 06 चोरी की गई मोटरसाईकिल बरामद

अंबेडकरनगर के आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम टंडवा शुक्ल में मिला घायल अवस्था में हिमालयन गिद्ध

देवभूमि पब्लिक स्कूल गोपालपुर में बाल मेला का भव्य आयोजन