भूख हड़ताल हुई समाप्त, एसडीएम नें जूस पिला कर किसानों को दिया आश्वासन

 भूख हड़ताल हुई समाप्त, एसडीएम नें जूस पिला कर किसानों को दिया आश्वासन 



सत्यप्रकाश ग़ाज़ीपुर 


  कासिमाबाद तहसील परिसर में डोंडसर गांव के किसानों की पूर्वांचल एक्सप्रेसवे में अधिकृत जमीन का भुगतान न होने से नाराज किसानों संग क्षत्रिय महासभा जिलाध्यक्ष व किसान संगठन की संयुक्त सदस्य भूख हड़ताल पर बैठ गए और किसानों की अधिकृत अंश का भुगतान त्वरित करने की मांग पर अडिग दिखे। वहीं मेडिकल टीम के द्वारा भूख हड़ताल पर बैठे प्रदर्शनकारियों का स्वास्थ्य जांच कराया गया।आपको बता दें कासिमाबाद तहसील अंतर्गत डोंडसर गांव में किसानों की जमीन को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के द्वारा 2018 में जमीन अधिकृत की गई थी। जिनकी रजिस्ट्री 5 मई 2022 को हुई थी। लेकिन आरोप है कि स्थानीय लेखपाल की लापरवाही के कारण विवाद उत्पन्न करते हुए किसानों की भुगतान नहीं किया गया। लेखपाल द्वारा ही न्यायालय में ले जाया गया है। लेकिन मौजूदा समय में किसानों का कहना है कि उस जमीन पर कोई विवाद नहीं था और अभी भी नहीं है। लेखपाल की गलती के कारण अभी तक किसानों का भुगतान नहीं हो सका है। जिससे किसान अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं और बार-बार किसानों को तहसील प्रशासन द्वारा न्यायालय का हवाला देते हुए बरगलाया जा रहा है। पूछने पर न्यायालय में मामला है यह बात कर टाल दिया जाता है। किसानों ने बताया कि 23 जुलाई 2024 को तहसील प्रशासन को अवगत कराया गया था लेकिन कोई निर्णय नहीं हुआ। इसलिए मजबूर होकर भूख हड़ताल पर अनिश्चितकाल से बैठे हुए हैं। भूख हड़ताल पर बैठे किसानों ने बताया कि 30 सितम्बर 2024 को तहसीलदार कासिमाबाद के द्वारा आश्वासन के बाद किसानों ने धरना प्रदर्शन समाप्त किया था लेकिन उसके बावजूद भी कोई ठोस जवाब नहीं मिलने पर नाराज किसानों ने थक हार कर 17 अक्टूबर सेधरना प्रदर्शन समाप्त किया था लेकिन उसके बावजूद भी कोई ठोस जवाब नहीं मिलने पर नाराज किसानों ने थक हार कर 17 अक्टूबर से तहसील परिसर में क्षत्रिय महासभा जिला अध्यक्ष राजकुमार सिंह के नेतृत्व में किसान धरना भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैं। वहीं शुक्रवार के दिन किसानों के अंश का भुगतान की मांग को लेकर किसान संगठन भी भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं। जिलाध्यक्ष ने कहा कि जब तक कोई ठोस निर्णय किसानों के पक्ष में नहीं होता है तो 19 अक्टूबर को कासिमाबाद चौराहे पर किसानों के अंश भुगतान को लेकर चक्का जाम कर धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे।इस संबंध में उपजिलाधिकारी कासिमाबाद आशुतोष कुमार ने बताया कि ग्राम डोडसर मे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे मे किसानो की भूमि का अधिग्रहण किया गया है। जिसमे एक गाटे का भूगतान अभी तक नही हो पाया है जो कि भूमि के खतेदारों के अंश का सुधार करने के लिए मुकदमा सिविल न्यायालय मे विचाराधिन है 23 अक्टूबर को सुनवाई होनी है। जिसमे प्रशासन के द्वारा सभी अपेक्षित कार्यवाही पूर्ण कर दी गयी है। उन्हाने बताया कि जैसे ही मा० न्यायालय का आदेश आयेगा तत्काल भुगतान की कार्यवाही पूर्ण कर दी जायेगी। क्षत्रिय महासभा जिलाध्यक्ष और किसान यूनियन श्रमिक जनशक्ति के उपाध्यक्ष तारकेश्वर सिंह यादव ने बताया कि एसडीएम आशुतोष कुमार द्वारा देर शाम मिले आश्वासन में कहा कि किसान अपने शपथ पत्र 23 अक्टूबर से पूर्व जमा कर दें। दिसंबर तक सभी का भुगतान कर दिया जाएगा। जिसके बाद क्षत्रिय महासभा और भारतीय किसान यूनियन श्रमिक जनशक्ति और भारतीय किसान यूनियन संगठन द्वारा भूख हड़ताल स्थगन कर दिया गया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह, भारतीय किसान यूनियन श्रमिक जनशक्ति से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तारकेश्वर नाथ यादव एवं जिला अध्यक्ष महेन्द्र सिंह यादव बागी, एवं भारतीय किसान यूनियन से जिला अध्यक्ष लल्लन सिंह यादव,भूपेंद्र सिंह,कमलेश, शेषनाथ, हर्षराज,अनूप,अच्छेलाल, रविंद्र कुशवाहा सहित अन्य किसान मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

अम्बेडकरनगर पुलिस टीम द्वारा 3 शातिर चोर गिरफ्तार , 06 चोरी की गई मोटरसाईकिल बरामद

अंबेडकरनगर के आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम टंडवा शुक्ल में मिला घायल अवस्था में हिमालयन गिद्ध

देवभूमि पब्लिक स्कूल गोपालपुर में बाल मेला का भव्य आयोजन